Bihar CoronaVirus Update: बिहार में 10 दिनों में आधी हुई नए संक्रमितों की संख्‍या, यहां देखें ताजा आंकड़े

Bihar Covid-19 New Cases Latest Update लॉक डाउन का ही असर है कि पूर्व में जिन जिलों से छह सौ से एक हजार तक संक्रमित मिल रहे थे उस संख्या में अब काफी कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो पटना से शुक्रवार को 967 नए संक्रमित मिले।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:40 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:40 AM (IST)
Bihar CoronaVirus Update: बिहार में 10 दिनों में आधी हुई नए संक्रमितों की संख्‍या, यहां देखें ताजा आंकड़े
बिहार में थमने लगी है कोरोना संक्रमण की रफ्तार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Covid-19 New Cases Latest Update: बिहार में लॉकडाउन लगे 10 दिन होने को आए हैं। लॉकडाउन का नतीजा है कि 10 दिन में संक्रमण के नए केस करीब-करीब आधे हो गए हैं। पांच मई के पहले तक सूबे से एक दिन में अमूमन 15 हजार से लेकर 13 हजार संक्रमित मिल रहे थे। पांच मई को लॉकडाउन प्रभावी होने के बाद तीसरे दिन से नए मामले कम होने लगे। पांच मई को एक दिन में 14836 नए संक्रमित मिले थे। सात मई से इनमें कमी आनी शुरू हो गई। करीब 10-11 दिन के बाद शुक्रवार को मामले आधे हो गए हैं। प्रदेश से 7494 नए संक्रमित मिले। अब राज्य में एक्टिव केस घटकर 90 हजार के नीचे आ गए हैं। हालांकि मौत के आंकड़े अब भी प्रतिदिन 75 से ज्यादा है। 24 घंटे में संक्रमण से 77 लोगों की जान गई है। गुरुवार से शुक्रवार के बीच स्वास्थ्य विभाग ने 108326 टेस्ट करने का दावा किया है।

प्रमुख जिलों में कम होने लगे नए संक्रमित

लॉक डाउन का ही असर है कि पूर्व में जिन जिलों से छह सौ से एक हजार तक संक्रमित मिल रहे थे उस संख्या में अब काफी कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की मानें तो पटना से शुक्रवार को 967 नए संक्रमित मिले। बेगूसराय से 273, भागलपुर से 86, पूर्वी चंपारण से 321, गया से 350, कटिहार से 389, गोपालगंज से 387, मधुबनी से 220, नालंदा से 201, समस्तीपुर से 240, मुजफ्फरपुर से 291, पूर्णिया से 441 और सारण से 201 संक्रमित मिले। इन जिलों से अमूमन पांच सौ से ज्यादा संक्रमित रोज मिल रहे थे।

अन्य जिलों में भी कम हो रहे नए मामले

इन प्रमुख जिलों के अलावा अररिया से 194, अरवल से 47, औरंगाबाद से 152, बांका से 28, भोजपुर से 71, बक्सर से 61, जमुई से 157, जहानाबाद से 33, कैमूर से 53, खगडिय़ा से 64, किशनगंज से 158, लखीसराय से 62, मधेपुरा से 197, नवादा से 68, रोहतास से 86, सहरसा से 264, शेखपुरा से 125, शिवहर से 12, सीतामढ़ी से 68, सिवान से 202, सुपौल से 268, वैशाली से 193, पश्चिम चंपारण से 164 नए संक्रमित मिले हैं।

स्वास्थ्य दर में उछाल, एक्टिव केस भी कम हुए

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में स्वास्थ्य दर में तेजी से उछाल आ रहा है। पहले जहां स्वास्थ्य दर 77 फीसद तक पहुंच गई थी वह अब 75.38 फीसद है। इसकी बड़ी वजह से तेजी से स्वस्थ हो रहे लोग। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार विगत 10 दिनों से प्रतिदिन 11 हजार से ज्यादा लोग प्रतिदिन स्वस्थ हो रहे हैं। शुक्रवार को विभाग ने 14151 लोगों के स्वस्थ होने की जानकारी दी। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस घटकर 89563 रह गए हैं।

मौत के आंकड़े फिर भी नहीं हो रहे हैं कम

एक ओर सुखद है कि राज्य में कोरोना को पराजित करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर महामारी रोज बड़ी संख्या में लोगों को अपना शिकार भी बना रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे में गंभीर रूप से संक्रमित और 77 लोगों की जान गई है। बीते साढ़े 14-15 महीने में 3670 लोगों की जान संक्रमण से गई है। 10 दिन में करीब आधे हो गए नए संक्रमित, शुक्रवार को मिले 7494 नए संक्रमित पहले राज्य से एक दिन में मिल रहे थे करीब 15 हजार नए केस, अब साढ़े सात हजार एक्टिव केस की संख्या घटकर 90 हजार के नीचे आई, और 14 हजार ठीक हुए कोरोना के गंभीर संक्रमण से जान जाने का सिलसिला जारी, शुक्रवार को हुई 77 की मौत

chat bot
आपका साथी