Bihar CoronaVirus Update: तीन महीने के बाद मिले इतने कम मरीज, बिहार में कोरोना के ताजा आंकड़े यहां देखें

Bihar CoronaVirus Update News बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण का असर अब खत्‍म होने की ओर है। करीब दो महीने बाद राज्‍य में केवल हजार नए मरीज एक दिन के अंदर मिले हैं। यह सुधार तब है जब जांच पहले से करीब सवा गुना तक अधिक हो रही है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 09:48 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 09:48 PM (IST)
Bihar CoronaVirus Update: तीन महीने के बाद मिले इतने कम मरीज, बिहार में कोरोना के ताजा आंकड़े यहां देखें
बिहार में तेजी से घट रहा है कोरोना का संक्रमण। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar CoronaVirus Update News: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण का असर अब खत्‍म होने की ओर है। करीब दो महीने बाद राज्‍य में केवल हजार नए मरीज एक दिन के अंदर मिले हैं। यह सुधार तब है जब जांच पहले से करीब सवा गुना तक अधिक हो रही है। लॉकडाउन लगाए जाने से पहले एक दिन में 15 हजार से भी अधिक मरीज मिलने लगे थे। पटना में तो तीन महीने यानि 31 मार्च के बाद राजधानी पटना में नए कोरोना संक्रमितों (पाजिटिव केस) की संख्या सौ से नीचे आ गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान पटना जिले में महज 71 नए संक्रमित पाए गए हैं। 66 दिनों के बाद यह आंकड़ा सामने आया है। 31 मार्च को पटना जिले में 76 नए पाजिटिव मिले थे। एक वक्‍त अकेले पटना जिले में हर रोज तीन हजार तक मरीज मिलने लगे थे।

एक लाख 13 हजार सैंपलों की हुई जांच

पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार से शनिवार तक) पटना समेत प्रदेश में कुल 1007 नए पाजिटिव केस मिले हैं। सर्वाधिक 83 मामले सुपौल जिले में मिले। अहम यह कि किसी भी जिले में नए पाजिटिव केस की संख्या 90 को पार नहीं कर पाई है। इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1,13, 880  सैंपलों की जांच की गई।

बांका जिले में केवल एक संक्रमित मिला

प्रदेश में सबसे कम नए पाजिटिव मामले बांका जिले में मिले। वहां महज एक संक्रमित पाया गया। कैमूर में दो, औरंगाबाद में तीन नए पाजिटिव पाए गए हैं। अरवल में 14, बेगूसराय में 26, भागलपुर में 12, भोजपुर, जहानाबाद और बक्सर में पांच-पांच, दरभंगा में 48, पूर्वी चंपारण में 31, गया में 18, गोपालगंज जिले में 34 पाजिटिव मिले हैं। वहीं, जमुई जिले में सात, कटिहार में 35, खगडिय़ा में 12, किशनगंज में 32, लखीसराय में छह नए मरीज पाए गए।

अन्‍य राज्‍यों के 12 मरीज भी मिले

इसी तरह मधेपुरा में 49, मधुबनी में 54, मुंगेर में 67, मुजफ्फरपुर में 37, नालंदा में नौ, नवादा में 49, पूॢणया में 41, रोहतास में 11, सहरसा में 26, समस्तीपुर में 38, सारण में 35, शेखपुरा में सात, शिवहर में नौ, सीतामढ़ी में 13, सिवान में 43, वैशाली में 24 और पश्चिम चंपारण जिला में सात नए पाजिटिव पाए गए हैं। अररिया जिले में 26 पाजिटिव केस मिले हैं। अन्य राज्यों के कुल 12 लोगों के सैंपल भी पाजिटिव पाए गए।

कोरोना वैक्‍सीन का 1,07,180 डोज दिया गया

कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को प्रदेश में कुल एक लाख सात हजार 180 डोज दी गईं। उनमें एक लाख एक हजार 154 लोगों को पहली डोज और 6062 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। राज्य में 18 प्लस के युवाओं में 69,383 को वैक्सीन का पहली डोज दी गई।

दो महीने बाद पटना में सौ से कम पाजिटिव

31 मार्च के बाद राजधानी में मिले मात्र 71 संक्रमित

सर्वाधिक 83 नए कोरोना पाजिटिव सुपौल जिले में मिले

chat bot
आपका साथी