Bihar Coronavirus Update: बिहार में एक महीने में 57 गुना बढ़ा संक्रमण, चार राज्‍यों को छोड़ा पीछे

बिहार में तेजी से बिगड़ रहे हालात संक्रमण में आठ दिन पहले थे देश में 15वें स्थान पर अब 11वें पर संक्रमण महीने भर में 90 संक्रमित से 8690 पर पहुंचा बिहार संक्रमण के मामले में अव्व्ल बने हैं महाराष्ट्र यूपी कर्नाटक छत्तीसगढ़ और दिल्ली जैसे राज्य

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:11 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:11 AM (IST)
Bihar Coronavirus Update: बिहार में एक महीने में 57 गुना बढ़ा संक्रमण, चार राज्‍यों को छोड़ा पीछे
बिहार में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण। फाइल फोटो

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Coronavirus Update News: बिहार में तेजी से बढ़ते संक्रमण से हालात खराब होने लगे हैं। स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कोरोना के नए संक्रमण के मामले में बिहार महज आठ दिन पहले तक जहां 15वें स्थान पर था वहीं आज नीचे खिसककर 11वें स्थान पर आ गया है। राज्य सरकार इस हालात को देखते हुए रोज नए फैसले ले रही है। फिहाल बिहार में मॉल, मस्जिद, मंदिर, पार्क, सिनेमाघर से लेकर स्कूल बगैर अगले महीने 15 मई तक के लिए बंद किए हैं। कोशिश है बिगड़ते हालात पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके। क्योंकि इन प्रतिबंधों के बाद भी संक्रमण पर रोक नहीं लगी तो दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे राज्यों की तरह बिहार में भी लॉकडाउन आवश्यक हो जाएगा।

18 मार्च को केवल 0.15 फीसद थी संक्रमण दर

स्वास्थ्‍य विभाग के आंकड़ों की मानें तो बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले महीने 18 मार्च को बिहार में 59074 टेस्ट किए गए थे, जिसमें 90 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यानी राज्य की संकमण दर महज 0.15 थी, लेकिन ठीक महीने भर बाद 18 अप्रैल को राज्य में पहली बार 8690 संक्रमित मिले। यह 1,00,606 टेस्ट में मिले। इसके साथ ही राज्य की संक्रमण दर बड़ी उछाल लेकर 8.63 पर पहुंच गई।

11 अप्रैल को 15वें स्‍थान पर था बिहार

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 11 अप्रैल को बिहार संक्रमण के मामले में देश में 15 वें स्थान पर था जो 18 अप्रैल को खिसककर 11 स्थान पर आ गया है। आंकड़े भी इस बात की गवाह देते हैं। 11 अप्रैल को केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उस वक्त देश में सर्वाधिक संक्रमित राज्यों में महाराष्ट्र पहले पायदान पर था। यहां 11 अप्रैल को एक दिन में 55 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले।

उत्‍तर प्रदेश से बेहतर हालात

इस कड़ी में 14098 नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर, 12748 केस के साथ उत्तर प्रदेश तीसरे, 7897 नए केस के साथ दिल्ली चौथे और 6955 केस के साथ कर्नाटक पांचवें स्थान पर था। उक्त दिन बिहार में एक दिन में 3469 केस मिले। बिहार का देश में 15 स्थान था। बिहार से पहले केरल, तमिलनाडु, प. बंगाल, राजस्थान, मध्यप्रदेश तेलंगाना के साथ ही कुछ अन्य राज्य भी आते हैं।

पहले पायदान पर बना हुआ है महाराष्‍ट्र

पर अब हालात बदलने लगे हैं। 18 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की माने तो संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र अपने पहले पायदान पर बना हुआ है। यहां रविवार को 67123 संकमित मिले। दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश रहा। जहां से 27334, दिल्ली से 24375, कर्नाटक से 17489, छत्तीसगढ़ से 16038, मध्य प्रदेश से 11269, गुजरात से 9541 जबकि बिहार से 7870 संक्रमित मिले। संक्रमण के मामले में बिहार का देश में स्थान 11वां हो गया है।

chat bot
आपका साथी