Bihar CoronaVirus Update: बिहार से भागने लगा कोरोना, तेजी से घटने लगे हैं मरीज; यहां जानें ताजा आंकड़े

Bihar Covid-19 Cases Update News बिहार में लगातार चौथे दिन कोरोना बेदम संक्रमितों की संख्या पहले से काफी कम हुई जितने मिले नए मरीज उससे अधिक स्‍वस्‍थ हुए अस्‍पतालों में धीरे-धीरे खाली होने लगे हैं बेड यहां जानें कोरोना के ताजा आंकड़े

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:10 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:10 AM (IST)
Bihar CoronaVirus Update: बिहार से भागने लगा कोरोना, तेजी से घटने लगे हैं मरीज; यहां जानें ताजा आंकड़े
पटना में युवती को कोरोना का टीका लगाती नर्स। फाइल फोटो

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar CoronaVirus Update News: बिहार में लॉकडाउन के जरिए कोरोना की दूसरी लहर पर धीरे-धीरे अंकुश लगाने में सरकार कामयाब होती दिख रही है। प्रदेश में दिन-प्रतिदिन हालात बेहतर होते नजर आ रहे हैं। विगत चार दिनों से संक्रमण के नए मामले 10 हजार से नीचे मिल रहे हैं। प्रदेश में शनिवार को  7,336 नए संक्रमितों की पहचान हुई। अहम है कि सक्रिय मामलों में भी लगातार तेजी से कमी आ रही है। सरकार के आंकड़ों के अनुसार अस्पतालों में बेड खाली होने लगे हैं। इस बीच शनिवार को पटना में सर्वाधिक 1,202 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश के 15 जिलों में सौ से कम नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। वहीं, एक दिन में 1,10,172 सैंपल की कोरोना जांच हुई।

रिकवरी दर 86.63 फीसद

बिहार में लगातार कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट में भी वृद्धि हुई है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट 86.63 फीसद रही। इसके साथ ही अब 82486 एक्टिव केस रह गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के कारण 73 लोगों की मौत हो गई है।

5.44 लाख संक्रमित स्वस्थ हुए

बिहार में अबतक 5.44 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अभी तक कुल6.37 लाख संक्रमितों की पहचान हुई है। अबतक प्रदेश में कोरोना संक्रमित 3670 मरीज इलाज के दौरान काल के ग्रास बन चुके हैं। जबकि 2,78,39,046 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है।

इन जिलों में मिली अधिक राहत

जिन 15 जिलों में सौ से भी कम संक्रमित मिले हैं, उनमें अरवल में 44, भोजपुर में 29, बक्सर में 43, दरभंगा में 91, जमुई में 73, जहानाबाद में 51, कैमूर में 9, लखीसराय में 49, नवादा में 96, रोहतास में 79, शेखपुरा में 53, शिवहर में 39, सीतामढ़ी में 91, सिवान में 97 संक्रमित शामिल हैं।

इन जिलों में तेजी से घट रहे संक्रमित

पांच सौ से ज्यादा संक्रमित सिर्फ पटना जिले में मिले हैं। यहां नए केस की संख्या 1,202 है। उसके बाद सभी जिलों में चार सौ से भी कम संक्रमित हैं। मधुबनी में 360, भागलपुर में 361, बेगूसराय में 334, वैशाली में 353, मुजफ्फरपुर में 292 और गया में 285 संक्रमित मिले हैं।

chat bot
आपका साथी