Bihar Coronavirus Update: बिहार में 14 हजार 794 नए संक्रमित मिले, 61 की मौत; एक्टिव केस 1.10 लाख से ज्यादा

Bihar Covid-19 Cases and Vaccination Update News बिहार में कोरोना संक्रमण के 14794 नए केस सामने आए हैं। ये नए मामले विगत 24 घंटे में मिले। राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 1.10 लाख से ज्यादा हो गई है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:05 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:05 AM (IST)
Bihar Coronavirus Update: बिहार में 14 हजार 794 नए संक्रमित मिले, 61 की मौत; एक्टिव केस 1.10 लाख से ज्यादा
यहां जानें बिहार में कोरोना वायरस महामारी से जुड़ा हर जरूरी अपडेट। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Covid-19 Cases and Vaccination Update News: बिहार में कोरोना संक्रमण के 14,794 नए केस सामने आए हैं। ये नए मामले विगत 24 घंटे में मिले। राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 1.10 लाख से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी बुलेटिन में बताया कि कोरोना के आज जो मामले सामने आए हैं उनमें सर्वाधिक पटना जिले से हैं। बिहार में बुधवार को 1.02 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया। आज किए गए टीकाकरण के क्रम में 42306 लोगों को टीके की पहली और 59846 लोगों को दूसरी डोज दी गई।

मौत का आंकड़ा खोल सकता है आपकी आंखें

24 घंटे के ही दौरान सरकार के मुताबिक 61 लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है। हालांकि हम एक और महत्‍वपूर्ण जानकारी आपको देना जरूरी समझते हैं कि केवल पटना शहर के ही गंगा घाटों पर बुधवार को 84 शवों का अंतिम संस्‍कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया। श्‍मशान घाट पर काम करने वाले लोग इन शवों को कोरोना संक्रमित मरीज का शव ही बताते हैं, हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते। पटना के गंगा घाटों पर बुधवार को ही 66 सामान्‍य शवों का भी अंतिम संस्‍कार हुआ।

सरकार के मुताबिक अब तक 2926 लोग मरे

हम आपको यह भी बता दें कि दानापुर, फतुहा और पटना के ग्रामीण इलाके के कई घाटों पर भी अंतिम संस्‍कार के लिए आने वाले शवों की संख्‍या सामान्‍य औसत से अधिक हो गई है। इससे पहले मंगलवार को राज्य में 105 लोगों की मौत हुई थी। कोरोना से प्रदेश में एक वर्ष में 2926 लोगों की मौत हो चुकी है।

पटना में मिले 2420 नए संक्रमित

पटना से आज  2420 पॉजिटिव मिले हैं। नए संक्रमित केस के मामले में वैशाली दूसरे नंबर पर है। वैशाली से आज 857 पॉजिटिव मिले। इसके अलावा प. चंपारण 655, गया 587, कटिहार 570, औरंगाबाद 444, बेगूसराय 477, मधुबनी 385, भागलपुर 373, गोपालगंज 305, मुंगेर 380, मुजफ्फरपुर 574, नालंदा 671, पूर्णिया 333, सहरसा 359, समस्तीपुर 635, सारण 528, शेखपुरा 631, सुपौल 362 पॉजिटिव मिले हैं।

कुछ ही जिलों में दो अंकों का आंकड़ा

इन जिलों के अलावा अररिया 184, अरवल 143, बांका 122, भोजपुर 109, बक्सर 87, दरभंगा   164, पू. चंपारण 224, जमुर्द 281, जहानाबाद 105, कैमूर 124, खगडिय़ा 273, किशनगंज 221, लखीसराय 80, मधेपुरा 247, नवादा 129, रोहतास 174, शिवहर 114, सीतामढ़ी 204, सिवान 219 संक्रमित मिले।

chat bot
आपका साथी