Bihar Coronavirus Update: पटना में एक दिन में मिले 432 नए कोरोना संक्रम‍ित, चार की गई जान

Bihar Coronavirus Update News बिहार में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामलों के बढ़ने की रफ्तार अब ठीक वैसी ही है जैसी कि पीक पर थी। सोमवार को पटना में 432 नए संक्रमित मिले जबकि चार की मौत हो गई।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 06:44 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 02:46 PM (IST)
Bihar Coronavirus Update: पटना में एक दिन में मिले 432 नए कोरोना संक्रम‍ित, चार की गई जान
पटना में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Coronavirus Update News: बिहार के सभी जिलों स‍हित राजधानी पटना में भी कोरोना के संक्रमण का शिकंजा दिनोंदिन कसता जा रहा है। सोमवार को 432 नए लोगों की रिपोर्ट  पॉजिटिव आई। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1881 हो गई है। बताते चलें कि जिले में अबतक 55 हजार 597 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 53 हजार 248 लोग  स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 468 लोगों की मौत हो चुकी है।

पीएमसीएच में 2051 जांच, 66 पॉजिटिव  

पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि सोमवार को 2051 लोगों की जांच की गई और 66 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 35 पीएमसीएच में भर्ती मरीज व उनके स्वजन हैं। इसके अलावा शाहपुर, पुनाईचक, लोहानीपुर, नया टोला, मैनपुरा, मंदिरी व बोरिंग रोड के निवासी हैं। पीएमसीएच से तीन लोगों को डिस्चार्ज किया गया और एक की मौत हो गई। देरशाम तक 27 संक्रमित भर्ती थे।

जिले में रिकॉर्ड 10 हजार 45 लोगों की हुई कोरोना जांच

पटना जिले में सोमवार को रिकॉर्ड 10 हजार 45 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें चार हजार 93 की आरटी-पीसीआर और पांच हजार 941 की रैपिड एंटीजन और 11 की ट्रूनैट विधि से जांच की गई। बताते चलें कि  23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 23 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तीन अनुमंडलीय अस्पताल, एक रेफरल अस्पताल, चार मेडिकल कॉलेज, पांच शहरी सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, गुरु गोविंद सिंह सदर हॉस्पिटल, 6 मोबाइल टीम के अलावा 20 निजी अस्पतालों व लैब में जांच की व्यवस्था की गई है।

जिले में 23 हजार 271 लोगों ने ली  कोरोना वैक्सीन

पटना जिले में सोमवार को 23 हजार 271 लोगों ने कोरोना वैक्सीन ली। इसमें से 20 हजार 652 ने पहली और 2619  ने दूसरी डोज ली। दीघा के एमएलए संजीव चौरसिया ने एम्स  पटना और राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने न्यू गार्डिनर रोड में वैक्सीन ली। 4007 पेंशनर ने भी वैक्सीन ली। कुल 22155 पेंशनर वैक्सीन ले चुके हैं।

chat bot
आपका साथी