Bihar Coronavirus News: बिहार में सवा लाख लोगों की हुई कोरोना जांच, 13 जिलो में मिले 19 संक्रमित

Bihar Covid-19 Update Cases बिहार के 25 जिलों में नहीं मिले नए कोरोना संक्रमित 21 नए संक्रमितों में से दो दूसरे राज्यों के 9 जिलों में मिले एक-एक संक्रमित गत 24 घंटे में 30 मरीज स्वस्थ हुए हैं इसके साथ ही रिकवरी रेट 98.63 हो गया है

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 09:45 AM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 09:45 AM (IST)
Bihar Coronavirus News: बिहार में सवा लाख लोगों की हुई कोरोना जांच, 13 जिलो में मिले 19 संक्रमित
बिहार में लगातार घट रहे कोरोना संक्रमण के मामले। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Coronavirus Update News: कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। मंगलवार को प्रदेश में एक लाख 33 हजार 137 आशंकितों की जांच की गई थी। इसमें से 21 की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इनमें से सर्वाधिक चार पटना और दो-दो मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व गोपालगंज और दो अन्य राज्यों के निवासी हैं। नौ जिलों में एक-एक नया संक्रमित मिला है जबकि 25 जिलों में किसी की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है। कोरोना संक्रमण को संवेदनशील रहे गया, भागलपुर और पूर्णिया में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है। प्रदेश में अबतक 7 लाख 25 हजार 518 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 15 हजार 665 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 9649 की मौत हो चुकी है। प्रदेश में 203 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। गत 24 घंटे में 30 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही रिकवरी रेट 98.63 हो गया है।

पटना में 34 संक्रमितों का चल रहा इलाज

राजधानी पटना में मंगलवार को चार नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 34 हो गई है। संक्रमण के लिए सबसे संवेदनशील रहे पटना जिले में अबतक एक लाख 46 हजार 853 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि एक लाख 44 हजार 488 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 2331 की मौत हो चुकी है। कोविड के सेंटर आफ एक्सीलेंस संस्थान एम्स पटना में गत पांच दिन से एक ही नया संक्रमित भर्ती नहीं हुआ है। अब कोरोना वार्ड में केवल एक मरीज बचा है। यह जानकारी कोरोना नोडल प्रभारी डा. संजीव कुमार ने दी। वहीं विगत कई दिन से करीब चार हजार आरटी-पीसीआर जांच में कोई नया संक्रमित नहीं मिल रहा है।

एक लाख 43 हजार 341 को दी गई वैक्सीन

प्रदेश में मंगलवार को एक लाख 43 हजार 341 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। इसके साथ ही प्रदेश में 3 करोड़ 8 लाख 76 हजार 525 डोज वैक्सीन दी जा चुकी है। इसमें दो करोड़ 58 लाख 61 हजार 138 को पहली और 50 लाख 15 हजार 387 को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है। वहीं पटना में 26 हजार 887 डोज दी गईं। अब तक पटना में कुल 33 लाख 90 हजार 428 डोज दी गई हैं। इनमें से 25 लाख 18 हजार 156 को पहली और 8 लाख 72 हजार 272 को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी