Bihar CoronaVirus Update: बिहार में फिर बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, डेढ़ लाख लोगों की हुई जांच

Bihar Corona Virus Update News Bihar Corona Virus Update बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन में ही बढ़ गए हैं। पटना जिले में भी नए मामलों की संख्या बढ़ी है। कोरोना संक्रमित रहे एक और मरीज की मौत

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:39 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:39 AM (IST)
Bihar CoronaVirus Update: बिहार में फिर बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, डेढ़ लाख लोगों की हुई जांच
बिहार में फिर से बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Corona Virus Update: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन में ही बढ़ गए हैं। गुरुवार को पांच महीने बाद राज्य से 50 से कम नए संक्रमित मिले थे। वहीं संक्रमण के 72 नए मामले मिले। पटना जिले में भी नए मामलों की संख्या बढ़ी है। गुरुवार को छह नए केस पटना से मिले थे जबकि शुक्रवार को नौ नए केस मिले। बिहार में गुरुवार को और 2.41 लाख लोगों ने कोविड टीकाकरण कराया। आज टीकाकरण के लिए राज्य में 1906 केंद्र बनाए गए थे। जिनमें सात प्राइवेट अस्पतालों में थे।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार से शुक्रवार के बीच राज्य में 152169 कोविड टेस्ट किए गए। जिसमें 0.04 फीसद रिपोर्ट पाजिटिव आई जो कि गुरुवार को 0.03 फीसद थी। आज की रिपोर्ट के अनुसार पटना जिले से नौ और बेगूसराय से 11 पाजिटिव मिले हैं। 11 जिले ऐसे भी हैं जहां से किसी की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित रहे 94 लोगों ने इस महामारी को पराजित किया और स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही स्वस्थ दर 98.61 फीसद हो गई है। बीते 24 घंटे में संक्रमण का शिकार रहे और एक मरीज की मौत भी हुई है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 9643 की मौत पहली और दूसरी लहर में हो चुकी है। सूबे में एक्टिव केस 457 रह गए हैं।

2.41 लाख लोगों ने कराया टीकाकरण

कोविन पोर्टल से रात नौ बजे ली गई जानकारी के अनुसार पटना में आज 22821, गया में 5055, मुजफ्फरपुर में 15661, भागलपुर में 1925 जबकि पूर्णिया में 2668 व नालंदा जिले में 2375 लोगों का टीकाकरण किया गया। बता दें कि राज्य में सात महीने के दौरान 2,39,32,643 लोगों का टीकाकरण किया गया है। 2,01,24,730 लोगों को पहली और 38,07,913 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी