Bihar CoronaVirus Upate: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे, यहां देखें ताजा आंकड़े

स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सूबे में कोरोना के एक्टिव केस तेजी से कम हुए हैं। बीते 24 घंटे में 594 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी। इसके साथ ही अब एक्टिव केस घटकर 3547 रह गए हैं।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:55 PM (IST)
Bihar CoronaVirus Upate: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घट रहे, यहां देखें ताजा आंकड़े
बिहार में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar CoronaVirus Update News: बिहार में कोरोना के 347 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं पटना जिले से 41 नए मामले सामने आए हैं। गुरुवार से शुक्रवार के बीच संक्रमित रहे और नौ लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि 24 घंटे में 1.10 लाख से अधिक टेस्ट किए गए, जिसमें 347 रिपोर्ट पाजिटिव आई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि राज्य में वर्तमान में संक्रमण दर 0.31 फीसद है। वहीं स्वस्थ दर बढ़कर 98.18 फीसद हो हो गई है। बिहार में अब कुल मरीज भी काफी घट गए हैं। एनएमसीएच में कोई कोविड मरीज नहीं बचने के बाद वहां सामान्‍य मरीजों का उपचार शुरू हो गया है। एम्‍स, पीएमसीएच और आइजीआइएमएस में भी अब पहले की तरह स्थिति होने लगी है।

संक्रमण से और नौ की गई जान

विभाग ने बीते 24 घंटे में संक्रमित रहे नौ लोगों की मौत की पुष्टि की है। इसके पहले गुरुवार को चार लोगों की मौत हुई थी। बता दें कि सूबे में विगत डेढ़ वर्ष के दौरान 9,536 लोगों की जान कोरोना संक्रमण की वजह से जा चुकी है।

बिहार से 347 तो पटना से 41 नए संक्रमित मिले संक्रमण से सूबे में और नौ लोगों की गई जान संक्रमण दर 0.31 तो स्वस्थ दर 98.18 फीसद

एक्टिव केस घटकर 3,547 रह गए

स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सूबे में कोरोना के एक्टिव केस तेजी से कम हुए हैं। बीते 24 घंटे में 594 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी। इसके साथ ही अब एक्टिव केस घटकर 3,547 रह गए हैं।

अरवल बक्सर से नहीं मिले नए मामले

सूबे के दो जिले अरवल और बक्सर से शुक्रवार को नए मामले नहीं मिले। 22 जिले ऐसे रहे, जहां 10 से कम नए संक्रमित मिले हैं। शेष 14 जिलों से दो अंक में पाजिटिव मिले हैं। सबसे ज्यादा संक्रमित पटना जिले से मिले हैं। दसरे पायदान पर सहरसा है। पटना से 41 तो सहरसा से 18 नए मामले मिले हैं।

chat bot
आपका साथी