Bihar Coronavirus Update: राज्‍य में बढ़ गए कोरोना के मामले, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बोले-चिंता की बात नहीं

15 दिनों में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Positive) के 70 नए मामले मिले हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रतिदिन औसतन दो से तीन केस मिल रहे हैं। यदि टेस्ट ज्यादा होते हैं तो कभी-कभी आठ नौ केस मिल रहे हैं। लिहाजा किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:02 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:02 AM (IST)
Bihar Coronavirus Update: राज्‍य में बढ़ गए कोरोना के मामले, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बोले-चिंता की बात नहीं
बिहार में 15 दिनों में मिले कोरोना के 70 मामले। सांकेतिक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। राज्य से बीते 15 दिनों में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Positive) के 70 नए मामले मिले हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रतिदिन औसतन दो से तीन केस मिल रहे हैं। यदि टेस्ट ज्यादा होते हैं तो कभी-कभी आठ नौ केस मिल रहे हैं। लिहाजा किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं। बस थोड़ी सावधानी से स्थिति को नियंत्रण में रखने में सफलता मिल सकती है। सूत्रों ने बताया कि अमूमन प्रदेश में प्रतिदिन एक लाख से लेकर पौने दो लाख तक कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट में औसतन दो से तीन नए केस मिल रहे हैं, लेकिन जिन दिन टेस्ट ज्यादा होते हैं नए संक्रमितों की संख्या भी उसी अनुपात में बढ़ जाती है। आने वाले दिनों में नए केस और ना बढ़े तथा प्रदेश में कोरोना नियंत्रित रहे इसके लिए विभाग ने कई आवश्यक और ठोस कदम उठाए हैं।

दीपावली व छठ के मद्देनहर नई गाइडलाइन 

स्वास्थ्य विभाग ने दीपावली-छठ पर अन्य राज्य से घर वापसी करने वाले बिहार के नागरिकों का स्वागत किया है साथ ही उन्हें ताकीद की है कि आएं तो कोविड टेस्ट और वैक्सीनेशन की रिपोर्ट साथ जरूर रखें। लोगों से अपील की गई है कि वे मास्क पहने और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन भी करें। 

करना होगा इन नियमों का पालन
अन्य राज्य से यहां आने के पूर्व टीका लगवाएं, टीका प्रमाणपत्र साथ रखें। पिछले 72 घंटे की कोविड आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट साथ में रखें।  जिनके पास जांच रिपोर्ट नहीं उनकी जांच रेलवे स्टेशन, बस अड्डे या एयरपोर्ट पर कराई जाएगी।  रेलवे, बस अड्डे व एयरपोर्ट के निकट टीकाकरण की भी रहेगी व्यवस्था।  नहीं लिया है टीका तो टीकाकरण करा कर ही करें सीमा में प्रवेश। 
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि प्रदेश में कोरोना पूरी तरह से नियंत्रित है। पूजा पाठ में मामले ना बढ़े इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं। बस कोरोना नियमों का पालन कर लोग अपनी सुरक्षा कर सकते हैं और स्वास्थ्य विभाग की मदद। बाहर से आए तो साथ में वैक्सीनेशन और कोविड टेस्ट की रिपोर्ट जरूर साथ रखें। 
chat bot
आपका साथी