Bihar Coronavirus Update: राज्‍य में मिले 46 कोरोना संक्रमित, 15 जिलों में एक भी पाजिटिव नहीं

राज्‍य में संक्रमण दर 0.02 और स्वस्थ होने की दर 98.62 फीसद। राजधानी में दो संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से गई और दो लोगों की जान। अब तक बिहार के ढाई करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 09:58 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 09:58 AM (IST)
Bihar Coronavirus Update: राज्‍य में मिले 46 कोरोना संक्रमित, 15 जिलों में एक भी पाजिटिव नहीं
राज्‍यभर में मिले 46 कोरोना संक्रमित। प्रतीकात्‍मक फोटो

पटना, राज्‍य ब्‍यूरो। सूबे से कोरोना संक्रमण के और 46 मरीज मिले हैं। इनमें पटना जिले से दो केस हैं। 15 जिले ऐसे भी हैं जहां से संक्रमण का एक भी नया केस सामने नहीं आया। हालांकि बुधवार को कोविड संक्रमण से और दो लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि मंगलवार-बुधवार के बीच सूबे में कुल 177501 कोविड टेस्ट किए गए। जिसमें 15 जिलों से एक भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई। पटना जिले से दो नए संक्रमित मिले हैं। राज्य में वर्तमान में संक्रमण दर 0.02 फीसद के करीब है। बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमित रहे 62 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही स्वस्थ दर 98.62 फीसद हो गई है। 

एक सप्‍ताह से शून्‍य था मौत का आंकड़ा 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की माने तो सूबे में कोरोना संक्रमण से और दो लोगों की मौत हो गई है। बीते एक सप्ताह से राज्य के हर जिले से संक्रमण में मौत का आंकड़ा शून्य पर पहुंच गया था। दो मौत के साथ ही पहली और दूसरी लहर मिलाकर कोविड संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9646 हो गई है। विभाग ने बताया संक्रमण के नए मामलों में कमी और स्वस्थ हुए लोगों की बढ़ती संख्या के बाद अब प्रदेश में एक्टिव मामले घटकर 365 रह गए हैं। 

3.63 लाख को लगे कोविड के टीके 

राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार हो रही कमी के बीच कोविड से बचाव का टीकाकरण अभियान पूरी गति में है। बुधवार को सूबे में 363084 लोगों का टीकाकरण किया गया। पटना जिले में 29808, मुजफ्फरपुर में 17607, गया में 9686 और भागलपुर में 13747 लोगों को कोविड के टीके दिए गए। कोविन पोर्टल से रात नौ बजे तक मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को चले टीकाकरण अभियान के लिए राज्य में 2325 केंद्र बनाए गए थे। राज्य में सात महीने के दौरान 2.53 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया गया है। अब तक 2.12 करोड़ को टीके की पहली और 40.67 लाख को दोनों डोज दी जा चुकी है। 

chat bot
आपका साथी