Bihar Coronavirus Update: बिहार में थोड़ी राहत, ज्यादा जांच में मिले कम संक्रमित, 14 ने गंवाई जान

बिहार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 2297 नए संक्रमित मिले हैं। राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 293 की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 04:28 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:21 PM (IST)
Bihar Coronavirus Update: बिहार में थोड़ी राहत, ज्यादा जांच में मिले कम संक्रमित, 14 ने गंवाई जान
Bihar Coronavirus Update: बिहार में थोड़ी राहत, ज्यादा जांच में मिले कम संक्रमित, 14 ने गंवाई जान

पटना, जेएनएन। राज्य में सोमवार को 36524 कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिसमें महज 6.28 प्रतिशत रिजल्ट पॉजिटिव आए हैं। पहले यह अंदेशा व्यक्त किया जा रहा था कि जांच बढ़ने के साथ संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ेगा किंतु यह अंदेशा पूरी तरह बेबुनियाद साबित हुआ। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक करीब 6.49 लाख सैंपल की जांच की, जिसमें कुल 59567 नतीजे पॉजिटिव पाए गए। यानी कुल 9.17 फीसद लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। 

आज मिले 2297 संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को आंकड़े जारी कर बताया कि आज 36.5 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच में यह संक्रमित मिले हैं। इससे पहले रविवार को 2762 पॉजिटिव मिले थे। 

पटना से भी मिले कम पॉजिटिव

पिछले पांच सात दिनों में पटना जिले से सर्वाधिक संक्रमित मिल रहे थे। एक लंबे अंतराल के बाद पटना जिले से आज 293 पॉजिटिव मिले। इसके पूर्व तक एक दिन में यहां औसतन 400 से ज्यादा संक्रमित रोज मिल रहे थे। 

24 घंटे में 1871 स्वस्थ

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का शिकार रहे और 1871 लोग ठीक हुए हैं। अब तक 38,508 संक्रमित महामारी को पराजित कर चुके हैं। 

24 घंटे में बढ़े 412 एक्टिव

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 412 एक्टिव केस बढ़े हैं। रविवार तक राज्य में कुल एक्टिव केस 20316 थे जो सोमवार को बढ़कर 20722 हो गए। 

संक्रमण की वजह से 14 मौत

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि सोमवार को पटना में चार समेत आज कुल 14 लोगों की मौत हुई है। पटना के अलावा नालंदा में भी चार, मुंगेर में दो, गया, वैशाली, लखीसराय और समस्तीपुर में एक-एक की मौत हुई। अब तक संक्रमण से प्रदेश में 345 जाने जा चुकी हैं। 

चार जिलों से मिले ज्यादा संक्रमित

सोमवार को कुछ जिलों से ही तीन अंक में पॉजिटिव मिले हैं। इनमें पटना में 293, बेगूसराय में 130, कटिहार में 137 और वैशाली में 115 पॉजिटिव हैं। शेष जिलों में आठ से लेकर 96 तक संक्रमित मिले हैं। 

chat bot
आपका साथी