Bihar Coronavirus Update: राज्‍यभर में मिले 11 संक्रमित, वायरल बुखार से अब तक 11 की मौत

Bihar Coronavirus Update राज्‍यभर में कोरोना के 11 नए संक्रमित मिले हैं। बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक बेगूसराय भोजपुर पूर्वी चंपारण खगड़‍िया मुजफ्फरपुर और सहरसा से एक-एक संक्रमित मिले हैं। जबकि दरभंगा और गया से दो-दो संक्रमित मिले हैं।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:13 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:13 AM (IST)
Bihar Coronavirus Update: राज्‍यभर में मिले 11 संक्रमित, वायरल बुखार से अब तक 11 की मौत
राज्‍यभर में 11 लोग मिले कोरोना संक्रमित। सांकेतिक तस्‍वीर

पटना,  राज्य ब्यूरो। Bihar Coronavirus Update: राज्‍यभर में कोरोना के 11 नए संक्रमित मिले हैं। बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक बेगूसराय, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, खगड़‍िया, मुजफ्फरपुर और सहरसा से एक-एक संक्रमित मिले हैं। जबकि दरभंगा और गया से दो-दो संक्रमित मिले हैं। एक अन्य राज्य के व्यक्ति की रिपोर्ट जो बिहार में हैं पाजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया कि प्रदेश में मंगलवार से बुधवार के बीच 1,56,787 कोविड टेस्ट किए गए। उनमें से 11 रिपोर्ट पाजिटिव रहीं शेष और निगेटिव। 24 घंटे के दौरान 11 नए संक्रमित मिले तो पूर्व से संक्रमित रहे 11 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में अब कोरोना के एक्टिव मामले 59 रह गए हैं। 

2.17 लाख को लगाए गए टीके

इधर दूसरी ओर बुधवार को प्रदेश में 2.17 लाख लोगों का टीकाकरण (Corona vaccination) किया गया। कोविन पोर्टल से रात साढ़े नौ बजे लिए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में बुधवार को टीकाकरण के लिए 2,427 केंद्र सक्रिय किए गए थे। जहां कुल 2,17,546 लोगों का टीकाकरण किया गया। राज्य में विगत नौ महीने के भीतर 5,17,88,089 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इनमें 4,19,25,711 लोगों को पहली और 98,62,378 को दोनों डोज दी जा चुकी है। 

पटना में वायरल बुखार से दो माह की बच्ची की मौत, दस भर्ती

नालंदा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) के शिशु रोग विभाग में बुधवार को वायरल बुखार पीडि़त दो माह की बच्ची की मौत हो गई। विगत दो सप्ताह में यहां 11 बच्चों की मौत वायरल बुखार से हो चुकी है। वहीं राजधानी के चारों बड़े सरकारी अस्पतालों की शिशु रोग ओपीडी में बुधवार को 458 बच्चे पहुंचे। 60 में वायरल बुखार के लक्षण मिले और गंभीर लक्षण वाले दस बच्चों को भर्ती किया गया। एनएमसीएच के अधीक्षक डा. विनोद कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि गत 24 घंटे में शिशु रोग में भर्ती दो माह की जिस बच्ची की मौत हुई है उसका वायरल फीवर निमोनिया में बदल गया था। इसके साथ ही उसमें कई अन्य रोगों के भी लक्षण थे। 

chat bot
आपका साथी