Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना से मौत का सिलसिला फिर से शुरू, देखें ताजा आंकड़े

Bihar Covid-19 Update News बिहार से कोरोना संक्रमण (Bihar Covid-19 Update Case) के 21 नए केस मिले हैं। ये सभी मामले 13 जिलों से मिले। सर्वाधिक कोरोना संक्रमित नवादा और दरभंगा से मिले हैं। इन दोनों जिलों से तीन-तीन संक्रमित मिले हैं।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 09:59 AM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 09:59 AM (IST)
Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना से मौत का सिलसिला फिर से शुरू, देखें ताजा आंकड़े
बिहार में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला फिर से शुरू। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Coronavirus Update News: बिहार से कोरोना संक्रमण (Bihar Covid-19 Update Case) के 21 नए केस मिले हैं। ये सभी मामले 13 जिलों से मिले। सर्वाधिक कोरोना संक्रमित नवादा और दरभंगा से मिले हैं। इन दोनों जिलों से तीन-तीन संक्रमित मिले हैं, जबकि पटना, भोजपुर, सहरसा और समस्तीपुर से दो-दो जबकि बेगूसराय, भागलपुर, मधेपुरा, रोहतास, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली से एक-एक संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि राज्य में गुरुवार-शुक्रवार को कोरोना के कुल 170198 टेस्ट किए गए, जिनमें 21 रिपोर्ट पाजिटिव आई है। विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 11 लोग स्वस्थ हुए हैं। राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केस घटकर 114 रह गए हैं।

बिहार में बीते 24 घंटे में किए गए 1.70 लाख कोविड टेस्ट संक्रमण से और दो लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 9652 हुई

4.47 को लगाए गए कोविड के टीके

बिहार में टीकाकरण अभियान पूरी गति से चल रहा है। शुक्रवार को राज्य में एक दिन में 4.47 लाख लोगों को कोविड से बचाव के टीके दिए गए। राज्य में अब तक 3.47 करोड़ लोगों को कोविड के टीके दिए गए हैं। कोविन पोर्टल से रात नौ बजे तक मिली जानकारी के अनुसार राज्य में आज टीकाकरण के लिए 3121 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। इनमें आठ प्राइवेट अस्पतालों में थे।

रात नौ बजे समाचार लिखे जाने तक पटना में 28963, मुजफ्फरपुर में 23110, गया में 18585, भागलपुर में 11170 और पूर्णिया में 7904 लोगों का टीकाकरण किया गया। जनवरी से अगस्त के बीच राज्य में 34752252 लोगों का टीकाकरण किया गया। 28985541 लोगों को एक टीका लगा है, जबकि 5766711 लोगों को दोनों टीके दिए गए हैं। बीते 24 घंटे में कोविड से दो लोगों की मौत हुई है। राज्य में पहली और दूसरी लहर मिलाकर कोविड से मरने वालों की संख्या 9652 हो गई है।

chat bot
आपका साथी