बिहार में कोरोना वैक्‍सीन की कमी से टीकाकरण अभियान पर असर, कई इलाकों में बंद हुआ वैक्‍सीनेशन

Bihar CoronaVirus News पिछले तीन दिनों से जहां एक लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो रहा था वहीं मंगलवार को महज 52 हजार सात लोगों का ही टीकाकरण किया जा सका। टीकों की कमी के कारण अभियान पर आज यानी गुरुवार को और अधिक असर पड़ने की संभावना है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 09:10 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 09:10 AM (IST)
बिहार में कोरोना वैक्‍सीन की कमी से टीकाकरण अभियान पर असर, कई इलाकों में बंद हुआ वैक्‍सीनेशन
बिहार में कम पड़ने लगी कोरोना वैक्‍सीन की आपूर्ति। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar CoronaVirus News: बिहार में वैक्सीन की किल्लत का असर मंगलवार को किए गए टीकाकरण पर दिखा। पिछले तीन दिनों से जहां एक लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो रहा था वहीं मंगलवार को महज 52 हजार सात लोगों का ही टीकाकरण किया जा सका। इसमें सर्वाधिक टीके 18-45 उम्र वालों को दिए गए। टीकों की कमी के कारण अभियान पर आज यानी गुरुवार को और अधिक असर पड़ने की संभावना है। सरकार के मुताबिक टीकों की जून महीने के लिए अगली खेप अब 21 मई को राज्‍य को हासिल होगी।

18-45 वर्ष आयु वर्ग को लगाए गए अधिकांश टीके

राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार, मंगलवार को 12 हजार एक सौ 91 लोगों को टीके की पहली डोज और दो हजार चार सौ 48 को दूसरी डोज दी गई। समिति के अनुसार 45-59 उम्र वाले आठ हजार पांच सौ 17 को पहला टीका, जबकि एक हजार पांच सौ 30 को दूसरा टीका दिया गया। इसी प्रकार 60 से ज्यादा उम्र के दो हजार 34 लोगों को पहला टीका और सात सौ 50 को दूसरा टीका दिया गया। पहली और दूसरी डोज लेने वालों में एक हजार छह सौ 40 फ्रंटलाइन वर्कर को पहला और एक सौ 68 को दूसरा टीका दिया गया। इनके अलावा राज्य की 18-45 उम्र की आबादी में से 37 हजार तीन सौ 68 लोगों को पहला टीका दिया गया।

नौ मई से हो रहा युवाओं का टीकाकरण

बता दें कि 18-45 उम्र वालों का टीकाकरण अभियान नौ मई से प्रारंभ हुआ था। 10 दिन में आठ लाख 69 हजार नौ सौ 32 को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। बता दें कि राज्य में अब तक 93 लाख 10 हजार नौ सौ 46 लोगों का टीकाकरण हुआ है। इनमें 65 लाख 49 हजार पांच सौ 68 को टीके की पहली और 18 लाख 91 हजार चार सौ 46 को दूसरी डोज दी गई है।

21 से 31 मई के बीच प्राप्त होगी वैक्सीन

बिहार को मई में तीन से चार किस्तों में वैक्सीन की 17 लाख से ज्यादा डोज मिलेगी। इनमें 10.45 लाख डोज 45 से ज्यादा उम्र वालों के लिए होंगी, जबकि 6.89 लाख डोज 16-45 उम्र वालों के लिए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मंगलवार को दी। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जून  के लिए वैक्सीन आने का सिलसिला 21 मई से शुरू हो जाएगा। 45 वर्ष से ऊपर के लिए 21 मई से एक जून तक कुल 10 लाख 45 हजार डोज मिलेंगी। 20 से 24 मई के बीच 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीन की आपूर्ति होगी।

72 फीसद टीकाकरण केंद्र ग्रामीण इलाकों में

प्रत्यय अमृत ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए 72 प्रतिशत केंद्र ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं। शेष 28 फीसद टीकाकरण केंद्र शहरी क्षेत्र में हैं। 18-45 वर्ष के लोगों के लिए 50 फीसद टीकाकरण सत्र शहरी क्षेत्रों में, जबकि 50 फीसद ग्रामीण क्षेत्रों में होगा। वैक्सीन की उपलब्धता पर अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जितनी वैक्सीन उपलब्ध है, उससे टीकाकरण किया जा रहा है। अभी तक राज्य में 92,58,939 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि केंद्र द्वारा राज्य को जब से रूसी वैक्सीन स्पूतनिक की आपूर्ति होगी, उसी दिन से लोगों को यह वैक्सीन भी दी जाने लगेगी। फिलहाल अभी राज्य को स्पूतनिक का आवंटन नहीं मिला है।

chat bot
आपका साथी