कोरोना के सौदागरों पर बिहार सरकार ने कसा शिकंजा, 283 जगह छापेमारी, 31 लोग हुए गिरफ्तार

जिला पुलिस ने राज्य भर में अब तक 283 जगह छापेमारी करते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 346 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए गए हैं। ईओयू मुख्यालय में 24 घंटे कंट्रोल रूम काम रहा है जहां राज्य भर के लोग शिकायत कर सकते हैं।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:05 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:05 AM (IST)
कोरोना के सौदागरों पर बिहार सरकार ने कसा शिकंजा, 283 जगह छापेमारी, 31 लोग हुए गिरफ्तार
बिहार में मुनाफाखोरी करने वालों पर बढ़ी सख्‍ती।

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Crime: कोरोना वायरस महामारी के संकट काल में मुनाफाखोरी पर अंकुश के लिए बिहार सरकार ने अधिकारियों को खुली छूट दी है। इसका नतीजा दिख रहा है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के कंट्रोल रूम में ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर दवा की कालाबाजारी के साथ एंबुलेंस चालकों की मनमानी को लेकर हर दिन 80-100 शिकायतें आ रही हैं। इस दिशा में ईओयू और जिला पुलिस ने मिलकर अब तक 31 लोगों को गिरफ्तार किया है। ईओयू ने पिछले एक सप्ताह में कालाबाजारी व अवैध भंडारण को लेकर 12 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर, एक खाली सिलेंडर, 42 सिलेंडर रेगुलेटर व पांच रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए हैं। इस मामले में 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

ईओयू को रोज मिल रहीं 80 शिकायतें, 31 गिरफ्तार

283 जगह छापेमारी हुई विभिन्न जिलों में

346 ऑक्सीजन सिलेंडर किए गए हैं जब्त

इन नंबरों पर करें शिकायत- 0612-2215142, 8544428427

जिला पुलिस ने की है छापेमारी

वहीं जिला पुलिस ने राज्य भर में अब तक 283 जगह छापेमारी करते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 346 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए गए हैं। ईओयू मुख्यालय में 24 घंटे कंट्रोल रूम काम रहा है, जहां राज्य भर के लोग कालाबाजारी, साइबर फ्रॉड व एंबुलेंस चालकों की मनमानी की शिकायत कर सकते हैं।

डीएसपी के नेतृत्व में बनीं विशेष टीमें

ईओयू ने कालाबाजारी एवं अवैध भंडारण पर शिकंजा कसने के लिए डीएसपी के नेतृत्व में दो विशेष टीमों का गठन किया है। इसके अलावा निजी एंबुलेंस चालकों के द्वारा मनमाना किराये की शिकायतों पर कार्रवाई के लिए 10 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया है। साइबर अपराधियों पर लगाम के लिए आठ सदस्यीय विशेष साइबर टीम बनाई गई है। विशेष टीम ने नवादा से सात और नालंदा से पांच लोगों को पकड़ा है। इसके अलावा पटना जिले से भी दो साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है।

chat bot
आपका साथी