Bihar CoronaVirus Alert: बिहार में कोरोना वायरस को लेकर मायूसी के बीच जिंदा है उम्मीद भी

Bihar CoronaVirus Alert बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में कोरोना की दूसरी लहर परेशानी बनकर लौटी है। यह लहर पहले की अपेक्षा ज्यादा खतरनाक है। लेकिन इसबीच उम्मीद भी राज्य के लोगों में बनी है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:21 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 04:21 PM (IST)
Bihar CoronaVirus Alert: बिहार में कोरोना वायरस को लेकर मायूसी के बीच जिंदा है उम्मीद भी
पटना में मां को कोरोना से बचाने के लिए मास्क लगाती बच्ची। प्रतीकात्मक तस्वीर।

राज्य ब्यूरो, पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर परेशानी बनकर लौटी है। यह लहर पहले की अपेक्षा ज्यादा खतरनाक है। कोरोना के इस खतरनाक रूप का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीते वर्ष की अपेक्षा जहां इस बार तीन गुणा ज्यादा संक्रमित रोज मिल रहे हैं वहीं मृत्यु दर भी तेजी से बढ़ी है। लेकिन निराश करने वाली और मायूसी भरी ऐसी खबरों के बीच सुखद यह है कि कोरोना संक्रमित तेजी से स्वस्थ्य भी हो रहे हैं। 

20 दिन में करीब 75 हजार संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो राज्य में विगत 20 दिन में करीब 75 हजार संक्रमित मिल चुके हैं, लेकिन सुखद यह है कि इन 75 हजार में से करीब 20 हजार लोगों ने संक्रमण को मात भी दे दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए संक्रमितों में से अब तक 25.92 फीसद लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 

अप्रैल महीने के प्रारंभ में राज्य में काफी कम

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल महीने के प्रारंभ में राज्य में काफी कम रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी। लेकिन बाद में इसमें काफी तेजी आई। एक अप्रैल को 488 संक्रमित मिले थे तो पांच अप्रैल को यह संख्या बढ़कर 935 पर पहुंच गई। 15 अप्रैल तक राज्य में एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 6133 तक जा पहुंची और 20 अप्रैल को पहली बार राज्य से 10455 संक्रमित मिले। 

अचानक बढ़ने लगे कोरोना के मामले

वहीं दूसरी ओर एक अप्रैल से पांच अप्रैल के बीच रोज 158 से 935 लोग स्वस्थ हो रहे थे। स्वस्थ होने का यह आंकड़ा 15 अप्रैल आते-आते नीचे आकर 755 हो गया। लेकिन 18 से 20 अपै्रल के बीच स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी। 16 अप्रैल को 1853 लोग स्वस्थ्य हुए तो 20 अप्रैल को एक दिन में 3577 लोगों के स्वस्थ होने की सूचना भी आई। 

chat bot
आपका साथी