Bihar CoronaVirus ALERT: बिहार में फटा कोरोना बम, पहली बार मिले 6133 पॉजिटिव, एक दिन में 27 की मौत

Bihar CoronaVirus ALERT बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति चिंताजनक हो गई है। गुरुवार को राज्‍य में कोरोना बम फटा। पहली बार 6133 पॉजिटिव मामले मिले तो एक दिन में 27 की मौत भी हो गई। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर।

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 10:09 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 10:16 PM (IST)
Bihar CoronaVirus ALERT: बिहार में फटा कोरोना बम, पहली बार मिले 6133 पॉजिटिव, एक दिन में 27 की मौत
बिहार में कोरोनावायरस मरीज का इलाज। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, स्‍टेट ब्‍यूरो। बिहार में काेरोना संक्रमण की रफ्तार रोज गति पकड़ रही है। गुरुवार को तो पिछले सारे रिकार्ड टूट गए। एक ओर जहां अभी तक के सर्वाधिक 6133 नए मामले मिले, वहीं सर्वाधिक 27 मौतें भी हुईं। राज्य में अब कुल सक्रिय केस बढ़कर 29078 हो गए हैं। संक्रमण दर 6 के ऊपर पहुंच गई। इसके साथ रिकवरी दर भी घट गई है।

तेज हुई संक्रमण की रफ्तार, सक्रिय केस 29 हजार पार 

काेरोनावायरस संक्रमण से बचाव के उपायों को लेकर लापरवाही महंगी पड़ने लगी है। इसी लापरवाही का नतीजा है कि राज्‍य में संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 13 अप्रैल को तब 4157 मामले मिले थे, तब यह रिकार्ड था। यह रिकार्ड 14 अप्रैल को 4786 नए मामलों के साथ टूटा। गुरुवार 15 अप्रैल को भी यह सिलसिला जारी रहा। गुरुवार को 6133 संक्रमितों के साथ अभी तक के सभी रिकार्ड टूट गए। अकेले पटना से मिलने वाले संक्रमितों की संख्या 2105 रही। इसके साथ अब बिहार में कुल 29078 सक्रिय मामले हो गए हैं।

राजधानी पटना से मिले हैं सर्वाधिक संक्रमित

बिहार के सर्वाधिक संक्रमित जिलों की बात करें तो गुरुवार को आए टेस्ट के नतीजों के अनुसार पटना से सर्वाधिक 2105 संक्रमित मिले। भागलपुर से 601, गया से 431, मुजफ्फरपुर से 265, बेगूसराय से 174, सारण से 171, औरंगाबाद से 165, मुंगेर से 147, पश्चिम चंपारण से 143, जहानाबाद से 131, सिवान से 123, सहरसा से 112, नालंदा से 109, रोहतास से 107, वैशाली से 105 पॉजिटिव मामले मिले ।

संक्रमण दर 6.05 फीसद, सक्रिय मामले बढ़े

गुरुवार को 101236 टेस्ट किए गए, जिसमें 6133 संक्रमण के मामले मिले। इसके साथ राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 6.05 फीसद हो गई है, जो अब तक की सर्वाधिक संक्रमण दर है। इसके पहले बुधवार को संक्रमण दर 4.77 फीसद रही थी। संक्रमण दर में उछाल का कारण सक्रिय मामलों में वृद्धि है। बुधवार को राज्य में संक्रमण दर 4.77 फीसद थी।

बीते 24 घंटे के दौरान गई 27 लोगों की जान

राज्य में कोरोना संक्रमण ने मौत के रिकार्ड भी रोज टूट रहे हैं। गुरुवार को रिकार्ड 27 लोगों की जान गई। इसके पूर्व बुधवार को एक दिन में 21 लोगों की मौत हुई थी, जो एक दिन में हुई रिकार्ड मौतें थीं। मंगलवार को भी 14 मौत हुई थी। गुरुवार को 27 मौत के साथ कोरोना से मौत का आंकड़ा 1675 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस बार की कोरोना लहर में मौत का आंकड़ा बीते वर्ष की तुलना में काफी अधिक है।

chat bot
आपका साथी