Bihar CoronaVirus ALERT: कोरोना बम पर बैठा बिहार; 15 हजार हुए सक्रिय मरीज, 24 घंटे में छह की मौत

Bihar CoronaVirus ALERT बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है। हालात बता रहे हैं कि राज्‍य कोरोना बम पर बैठा है। यहां सक्रिय मरीजों का आंकड़ा करीब 15 हजार हो चुका है। बीते 24 घंटे में छह मरीजों की मौत भी हुई है।

By Amit AlokEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:46 PM (IST)
Bihar CoronaVirus ALERT: कोरोना बम पर बैठा बिहार; 15 हजार हुए सक्रिय मरीज, 24 घंटे में छह की मौत
बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण की प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, जागरण टीम। Bihar CoronaVirus ALERT बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण (CoronaVirus Infection)  की सुनामी बढ़ती जा रही है। हर दिन पहले का रिकार्ड टूट रहा है। रविवार की बात करें तो आंकड़े डराने वाले हैं। एक ही दिन में कुल 3756 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अकेले राजधानी पटना में 1382 संक्रमित मिले। बीते 24 घंटे के दौरान कुल छह मौतें भी हुईं। इसके साथ सक्रिय मरीजों (Active Cases) की संख्‍या करीब 15 हजार हो गई है।

24 घंटे में मिले 3756 मरीज, सर्वाधिक 1382 पटना में

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कुल 99023 लोगों की जांच हुई, जिनमें 3756 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। रविवार को अकेले पटना में सर्वाधिक 1382 नए मामले सामने आए। भागलपुर में एक ही दिन में 302 नए मरीज मिले। गया में 290, मुजफ्फरपुर में 191, जहानाबाद में 165, बेगूसराय में 113, सिवान में 108 तो मुंगेर में 102 नए मामले मिले हैं। बीते 24 घंटे के दौरान अरवल में 85, पूर्णिया में 79, सहरसा में 76, पूर्वी चंपारण में 52 नए मामले आए हैं।

21 प्रवासी बिहारियों की रिपोर्ट भी मिली पॉजिटिव

बिहार आ रहे प्रवासियों की जांच में भी संक्रमण के मामले मिले हैं। बाहर से आने वाले 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

#COVIDー19 Updates Bihar:

(शाम 4 बजे तक)

➡️विगत 24 घंटे में कुल 99,023🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

➡️अबतक कुल 2,66,923 मरीज ठीक हुए हैं।

➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 14695 है।

➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 94.24 है।#BiharHealthDept #COVID19 pic.twitter.com/UNRZmbwIL9

— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 11, 2021

एक दिन में हुईं छह मौतें, 1610 हुआ कुल आंकड़ा

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे के दौरान राज्‍य में छह मौतें भी हुईं हैं। पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल (NMCH) में तीन तथा पटना के ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) एवं पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल (PMCH) में एक-एक मौत हुई है। पटना के बाहर दूसरे जिले में भी एक मौत हुई है। इसके साथ कोरोना से अब तक की मौत का आंकड़ा 1610 हो गया है।

बिहार में कुल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 14695

बिहार में सक्रिय मरीजों की बात करें तो यह आंकड़ा 14695 तक पहुंच गया है। राज्‍य में अब तक मिले 283229 संक्रमितों में 266923 ने कोरोना को पराजित किया है।

chat bot
आपका साथी