Bihar CoronaVirus ALERT: बिहार में टूटे सारे रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 4157 कोविड संक्रमित, पटना में मिले सर्वाधिक 1205

बिहार में हालात विस्‍फोटक होते जा रहे हैं। मंगलवार को करीब 93 हजार कोविड टेस्ट किए गए जिसमें एक दिन में सर्वाधिक 4157 लोग संक्रमित मिले। पटना से सबसे ज्‍यादा 1205 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई । बीते एक वर्ष में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:08 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:53 PM (IST)
Bihar CoronaVirus ALERT: बिहार में टूटे सारे रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 4157 कोविड संक्रमित, पटना में मिले सर्वाधिक 1205
बिहार में पिछले एक साल में आज मिले सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव, सांकेतिक तस्‍वीर।

पटना, राज्य ब्यूरो। बिहार में कोरोना संक्रमण के पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। मंगलवार को राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 4157 संक्रमित मिले हैं। बीते एक वर्ष में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे करीब 247 दिन पहले 10 अगस्त को बिहार में एक दिन में 4071 संक्रमित एक दिन में मिले थे। एक साथ इतने संक्रमितों के मिलने के साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 20 हजार के पार हो गई है।

मंगलवार को किए गए 93523 टेस्ट :

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में कुल 93523 कोरोना टेस्ट किए गए जिसमें सर्वाधिक संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को किए गए टेस्ट में 4.44 फीसद रिजल्ट पॉजिटिव पाए गए।

12 जिलों से मिले सर्वाधिक संक्रमित :

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को सर्वाधिक  संक्रमित 12 जिलों से मिले हैं। सबसे ज्यादा संक्रमित पटना जिले से मिले हैं। पटना से आज 1205 पॉजिटिव मिले। इसके बाद भागलपुर का नंबर है जहां से 346 संक्रमित मिले।

तीन दिन में 20 मौत, आज 14 मरे:

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को माने तो पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 14 लोगों की मौत हुई है। विभाग की माने तो विगत तीन दिनों में राज्य में कुल 20 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है। बता दें कि राज्य में इस महामारी की चपेट में आए लोगों में से अब तक 1630 लोगों की जान जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी