Bihar Corona Virus: बिहार में कोरोना से राहत की बड़ी खबर, 12 जिलों से आई 'कोविड निगेटिव' की खुशखबरी

Bihar Covid-19 Cases Update News राज्‍य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। हालांकि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अमेरिका सहित कई देशों में संक्रमण फिर अचानक काफी तेजी से बढ़ने के कारण चिंता कम नहीं हुई है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 10:20 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 10:20 AM (IST)
Bihar Corona Virus: बिहार में कोरोना से राहत की बड़ी खबर, 12 जिलों से आई 'कोविड निगेटिव' की खुशखबरी
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Corona Virus Update: बिहार में शनिवार को 12 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है। वहीं, 15 जिलों में कोरोना से संक्रमित महज एक-एक मामले पाए गए हैं। सर्वाधिक अधिक पांच मरीज पटना जिला में पाए गए। बिहार में अब कोरोना के 456 एक्टिव केस रह गए हैं। दूसरी लहर के पीक पर होने के दौरान केवल पटना में ही हर रोज तीन हजार से अधिक मरीज मिलने लगे थे। गत 24 घंटे में कोरोना संक्रमण को लेकर कुल 1,61,065 सैंपलों की जांच की गई। अब राज्य में कोरोना का संक्रमण दर 0.02 फीसद और रिकवरी रेट 98.61 फीसद हो गया है। राज्‍य में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। हालांकि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अमेरिका सहित कई देशों में संक्रमण फिर अचानक काफी तेजी से बढ़ने के कारण चिंता कम नहीं हुई है।

इन जिलों में नहीं मिला एक भी मरीज

कोरोना के नए संक्रमित जिन जिलों में नहीं पाए गए हैं उनमें बांका, भोजपुर, बक्सर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, मधुबनी, सारण और शेखपुरा हैं। वहीं, अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, दरभंगा, कटिहार, खगडिय़ा, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, शिवहर, सिवान और सुपौल जिलों में सिर्फ एक-एक नए संक्रमित पाए गए हैं।

एक जिले में अधिकतम पांच सक्रमित मिले

पटना जिला में सर्वाधिक पांच  संक्रमित पाए गए जबकि अररिया, भागलपुर, गया, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, सीतामढ़ी और वैशाली जिला में दो-दो संक्रमित पाए गए हैं। रोहतास जिला में तीन नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। विगत 24 घंटे में राज्‍य में संक्रमण के 44 नए मामले जुड़े हैं।

3.98 लाख का किया गया टीकाकरण

टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को राज्य में तीन लाख 98 हजार डोज टीका दिया गया। पटना जिला में सर्वाधिक 37207 लोगों को टीका दिया गया जबकि सबसे कम 3965 लोगों को टीका शिवहर जिला में दिया गया। इसके अलावा सीतामढ़ी जिला में 21866, मुजफ्फरपुर जिला में 20246, दरभंगा जिला में 18412 लोगों को टीका दिया गया।

chat bot
आपका साथी