Bihar Corona Virus Update: बिहार में कोरोना के केस 500 से कम, अब तक सवा दो करोड़ लोगों को लगा टीका

Bihar Covid Cases and Vaccination Update बिहार में कोरोना के नए केस अब 50 से 100 के बीच स्थ‍िर हो गए हैं। यह स्थिति कई हफ्ते से है। नए केस किसी दिन बढ़ते तो किसी दिन घटते हैं लेकिन संख्‍या इस आंकड़े के बीच ही रहती है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:44 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:44 AM (IST)
Bihar Corona Virus Update: बिहार में कोरोना के केस 500 से कम, अब तक सवा दो करोड़ लोगों को लगा टीका
बिहार में कोरोना के नए केस हुए स्थिर। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Corona Virus Update News: बिहार में कोरोना के नए केस अब 50 से 100 के बीच स्थ‍िर हो गए हैं। यह स्थिति कई हफ्ते से है। नए केस किसी दिन बढ़ते तो किसी दिन घटते हैं, लेकिन संख्‍या इस आंकड़े के बीच ही रहती है। सोमवार को राज्‍य के करीब आधे जिलों से कोरोना के नए संक्रमित नहीं मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 59 नए संक्रमित मिलने की जानकारी दी। पटना से 10 और समस्तीपुर से 13 नए पाजिटिव मिले हैं। वहीं, सोमवार को सूबे के 2215 केंद्रों पर 2.72 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन दी गई। अकेले पटना में 37,737 लोगों का टीकाकरण किया गया।

करीब सवा लाख लोगों का कोविड टेस्‍ट

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि रविवार-सोमवार मिलाकर सूबे में कुल 121189 कोविड टेस्ट किए गए। जिसमें 59 यानी 0.04 फीसद की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 10 जिले ऐसे हैं जहां से सभी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, जबकि पटना और समस्तीपुर से दो अंकों और शेष जिलों से एक-एक अंक में पाजिटिव मिले हैं।

अब बिहार में 500 से कम मरीज ही बचे

राज्य में वर्तमान में एक्टिव केस घटकर 467 रह गए हैं। विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रविवार से सोमवार के बीच कोरोना संक्रमित रहे और 93 लोगों ने इस महामारी को पराजित करने में सफलता हासिल की है। राज्य में अब कोरोना से स्वस्थ दर 98.61 फीसद हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को सूबे के किसी भी जिले से संक्रमण की वजह से मौत की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि पहली और दूसरी लहर में राज्य में कोरोना संक्रमण ने 9639 लोगों की जान ली है।

2.72 लाख को लगी कोविड वैक्सीन

कोविन पोर्टल से रात नौ बजे तक रिपोर्ट के अनुसार सभी 38 जिलों में आज टीकाकरण का अभियान निर्बाध रूप से चला। रात नौ बजे तक कुल 272401 लोगों का टीकाकरण किया गया था। आज के अभियान के क्रम में कुछ प्रमुख जिले जैसे मुजफ्फरपुर में 13555, गया में 11172, सारण में 18465, भागलपुर में 7369 और पूर्णिया में 3060 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही बिहार में टीकाकरण का कुल आंकड़ा 22845935 के पार पहुंच गया है। अकेले 19277413 लोगों को अब तक वैक्सीन की पहली डोज, जबकि 3568522 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है। 

chat bot
आपका साथी