Bihar CM Nitish kumar: सीएम नीतीश कुमार ने कहा, वार्ड प्रबंधन समितियों को 12 की जगह अब 24 हजार का वार्षिक मेंटनेंस ग्रांट

हर घर नल का जल व हर घर तक पक्की गली नालियां निश्चय की योजनाओं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन । अनुरक्षकों को प्रतिमाह पांच सौ रुपए की जगह अब एक हजार रुपए मिलेगा।

By Bihar News NetworkEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 08:07 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 08:07 PM (IST)
Bihar CM Nitish kumar: सीएम नीतीश कुमार ने कहा, वार्ड प्रबंधन समितियों को 12 की जगह अब 24 हजार का वार्षिक मेंटनेंस ग्रांट
Bihar CM Nitish kumar: सीएम नीतीश कुमार ने कहा, वार्ड प्रबंधन समितियों को 12 की जगह अब 24 हजार का वार्षिक मेंटनेंस ग्रांट

पटना, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बड़ी संख्या में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल का जल और हर घर तक पक्की गली-नालियां निश्चय के तहत पूरी हुई योजनाओं का वीडियो कांफ्रेंंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने  कहा कि जिन योजनाओं का काम पूरा हो गया है उनका रख रखाव काफी महत्वपूर्ण है। इसे केंद्र में रख उन्होंने यह घोषणा की कि वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समितियों द्वारा जो काम किए गए गए है तथा जिन योजनाों का रख रखाव किया जा रहा है उसके लिए अब 12 हजार रुपए के वार्षिक अनुरक्षण अनुदान (Maintenance Grant) की जगह 24 हजार रुपए का वार्षिक अनुरक्षण अनुदान मिलेगा। वहीं अनुरक्षण के काम में लगे अनुरक्षकों को प्रतिमाह पांच सौ रुपए की जगह अब एक हजार रुपए मिलेगा।

अक्टूबर तक शेष सभी घरों में पहुंच जाएगा नल का जल

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने उन्हें यह जानकारी दी है कि 89 लाख घरों में नल का जल पहुंचाने के लक्ष्य के तहत 51.88 लाख घरों में नल का जल पहुंच गया है। शेष घरों में अक्टूबर तक इस पहुंचा दिया जाएगा।

1.14 लाख, 691 वार्डों में पक्की गली-नाली का निर्माण पूरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1.14 लाख, 691 वार्डों में पक्की गली-नाली का निर्माण पूरा हो गया है। इस पर 12 हजार, 700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

chat bot
आपका साथी