नीतीश कुमार ने एक-एक कर पटना के कई मंदिरों में टेका मत्‍था, शाम को इन इलाकों का करेंगे भ्रमण

Bihar News बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने शारदीय नवरात्र की अष्‍टमी तिथि को पटना में कई पूजा समितियों और मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शन किए। मुख्‍यमंत्री पटना सिटी में स्थित बड़ी और छोटी पटनदेवी मंदिर में भी गए।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 11:04 AM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 12:50 PM (IST)
नीतीश कुमार ने एक-एक कर पटना के कई मंदिरों में टेका मत्‍था, शाम को इन इलाकों का करेंगे भ्रमण
मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंचे बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार। जागरण

पटना, अनिल कुमार। Bihar Politics: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने शारदीय नवरात्र की अष्‍टमी तिथि को पटना में कई पूजा समितियों और मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शन किए। मुख्‍यमंत्री पटना सिटी में स्थित पटनदेवी मंदिर में भी गए। उन्‍होंने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ बुधवार को अगमकुआं शीतला माता मंदिर, शक्तिपीठ बड़ी तथा छोटी पटनदेवी, मारूफगंज स्थित बड़ी देवी जी तथा दलहट्टा मंदिर में शीश नवाया। माता के समक्ष नतमस्तक हुए। पूजा-अर्चना और आरती कर सूबे की खुशहाली की कामना की। सीएम ने बिहार के विकास एवं राज्यवासियों की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को विजयादशमी की शुभकामना दिया। सुबह के वक्‍त वे मुख्‍य तौर पर पटना सिटी इलाके में घूमे। शाम को वह फिर से दुर्गा पूजा देखने निकलेंगे। तब वह बेली रोड, बंगाली अखाड़ा, नाला रोड और बांस घाट का भ्रमण करेंगे।

सबसे पहले शीतला माता मंदिर पहुंचे थे सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे। वहां जयप्रकाश पुजारी, पंकज पुजारी, अमरनाथ पुजारी, सुनील पुजारी व छोटू पुजारी ने पूजा-अर्चना कराई। इसके बाद सीएम शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी पहुंचे। महंत विजय शंकर गिरी ने पूजा करा चुनरी व प्रसाद प्रदान किया। इसके बाद सीएम का काफिला चौक के समीप मारवाड़ी युवा मंच व मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा लगाए गए दशहरा सेवा शिविर के सामने रुका। समाजसेवी कमल नोपानी, ईश्वर लाल अग्रवाल, संजीव देवड़ा, राजकुमार गोयनका, राजू बागला, शुभम बागला, राजेश चौधरी, राजेश देवड़ा समेत अन्य ने सीएम का स्वागत किया।

विजयादशमी के लिए भी दी शुभकामना

यहां से निकले सीएम शक्तिपीठ श्री छोटी पटनदेवी मंदिर पहुंचे। यहां पूजा करने के साथ ही सीएम ने भगवती की आरती उतारी। आचार्य अनंत अभिषेक द्विवेदी, विवेक द्विवेदी, संतोष द्विवेदी तथा सीताराम पंडित ने भगवती का आशीष प्रदान किया। इसके बाद सीएम का काफिला मारूफगंज व दलहट्टा स्थित श्री बड़ी देवी पहुंचा। यहां प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष संत कुमार गोलवारा, उपाध्यक्ष डा राजेश कुमार, सचिव अतानु साहा, प्रधान सचिव भगवान लाल दास समेत अन्य ने उनका स्वागत किया। यहां से सीएम ने दलहट्टा स्थित श्री बड़ी देवी के दरबार में हाजिरी लगाई। सीएम ने उपस्थित जदयू, भाजपा कार्यकर्ता व अन्य भक्तों को विजयादशमी की शुभकामना दिया।

chat bot
आपका साथी