Bihar Breaking News :निजी अस्पतालों में कोरोना जांच की दर निर्धारित, घोषणा सोमवार को

अब काेरोना की जांच को मरीजों को ज्‍यादा परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। वे निश्‍चित दर पर निजी अस्‍पतालों में भी जांच करा सकते हैं। दवा का खर्च अत‍िरिक्‍त व‍हन करना होगा।

By Bihar News NetworkEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 06:01 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:01 PM (IST)
Bihar Breaking News :निजी अस्पतालों में कोरोना जांच की दर निर्धारित, घोषणा सोमवार को
Bihar Breaking News :निजी अस्पतालों में कोरोना जांच की दर निर्धारित, घोषणा सोमवार को

पटना, जेएनएन। निजी अस्पतालों में कोरोना की जांच के लिए दर निर्धारित कर दिया गया है। विधिवत घोषणा सोमवार को किए जाने की संभावना है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार यह दर आयुष्मान भारत के निर्धारित दर से दस फीसद अधिक होगा। गांधी मैदान में आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल के स्‍वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्‍या पर निरीक्षण के क्रम में साथ रहे प्रभारी जिलाधिकारी रिची पांडे और सिविल सर्जन आरके चौधरी ने यह जानकारी दी।

मेडिसीन और इनवेस्टीगेशन का खर्च अतिरिक्त वहन करेंगे मरीज

सिविल सर्जन ने कहा कि बेगूसराय जिले में तय किए गए दर को मानक बनाते हुए दर तय की गई है। आयुष्मान भारत से दस फीसद अधिक दर इसलिए तय किया गया है कि उससे अस्पताल पीपीई किट और जांच का खर्च निकाल सकें।  मेडिसीन और इनवेस्टीगेशन का खर्च मरीज को अतिरिक्त देना होगा। इनवेस्टीगेशन के लिए पैथोलॉजी लैब की पूर्व निर्धारित दर ही मान्य होगी।

chat bot
आपका साथी