Bihar Board News: बिहार बोर्ड आज मैट्रिक-इंटर के टापर, डीएम व डीईओ को करेगा सम्मानित

Bihar Board News बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तीन दिसंबर यानी शु्क्रवार को राजधानी के ज्ञान भवन में मेधा दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मैट्रिक के दस एवं इंटर के प्रत्येक संकाय के पांच टापरों को पुरस्कृत किया जाएगा।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:57 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:57 AM (IST)
Bihar Board News: बिहार बोर्ड आज मैट्रिक-इंटर के टापर, डीएम व डीईओ को करेगा सम्मानित
बिहार बोर्ड का सम्‍मान समारोह आज। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तीन दिसंबर यानी शु्क्रवार को राजधानी के ज्ञान भवन में मेधा दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मैट्रिक के दस एवं इंटर के प्रत्येक संकाय के पांच टापरों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस वर्ष 2020 एवं 2021 दोनों वर्षों के मैट्रिक एवं इंटर के टापरों को पुरस्कृत किया जाएगा। मैट्रिक एवं इंटर के प्रत्येक संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। वहीं, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को क्रमश: 75 हजार और 50 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। उन्हें एक लैपटाप, ई-बुक रीडर, प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल प्रदान किए जाएंगे। इंटर में चौथा एवं पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 15 हजार रुपये , प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं लैपटाप दिए जाएंगे। मैट्रिक में चौथे से लेकर दसवें स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये, प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं लैपटाप प्रदान किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री होंगे समारोह के मुख्य अतिथि

मेधा दिवस समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी होंगे। समारोह में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर उपस्थित रहेंगे।

राजधानी के ज्ञान भवन में होगा सम्मान समारोह विद्यार्थियों को पुरस्कार के रूप में राशि और प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं लैपटाप दिए जाएंगे 2020 एवं 2021 दोनों वर्षों के मैट्रिक एवं इंटर के टापर होंगे पुरस्कृत 1 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 75 हजार और 50 हजार रुपये दिए जाएंगे क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान वालों को

10 जिलों के डीएम डीईओ होंगे सम्मानित  

इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर योगदान देने वाले जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में अररिया, बांका, पूर्वी चंपारण, खगडिय़ा, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, समस्तीपुर एवं पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी सम्मानित होंगे।

chat bot
आपका साथी