Bihar Board Exam 2022: बिहार बोर्ड की साइट से आज डाउनलोड करें मैट्रिक और इंटर का डमी एडमिट कार्ड, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

BSEB Bihar Board Exam 2022 बिहार बोर्ड मैट्रिक एवं इंटर का डमी पंजीयन कार्ड आज जारी कर देगा। डमी पंजीयन कार्ड 28 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक बोर्ड की वेबसाइट पर रहेगा। किसी प्रकार की त्रुटि होने पर छात्र स्कूल के प्राचार्य के माध्यम से सुधार कर सकते हैं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 10:03 AM (IST)
Bihar Board Exam 2022: बिहार बोर्ड की साइट से आज डाउनलोड करें मैट्रिक और इंटर का डमी एडमिट कार्ड, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का डमी पंजीयन कार्ड जारी कर दिया है।

जागरण संवाददाता, पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बुधवार को मैट्रिक एवं इंटर का डमी पंजीयन कार्ड जारी कर देगी। डमी पंजीयन कार्ड 28 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक बोर्ड की वेबसाइट पर रहेगा। उसमें किसी प्रकार की त्रुटि होने पर छात्र उसमें स्कूल के प्राचार्य के माध्यम से सुधार कर सकते हैं। बिहार बोर्ड द्वारा सत्र 2021-22 की मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का डमी पंजीयन कार्ड जारी किया जाएगा। साथ ही बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन छात्रों ने 26 जुलाई से लेकर एक अगस्त तक पंजीयन कराया जाएगा, उनका डमी पंजीयन कार्ड छह अगस्त को जारी किया जाएगा। 

स्कूल के प्राचार्य के माध्यम से होगा पंजीयन में सुधार 

डम्मी पंजीयन कार्ड में किसी तरह की त्रुटि होने पर परीक्षार्थी अपने स्कूल के प्राचार्य से संपर्क कर उसमें सुधार करा सकते हैं। डम्मी पंजीयन कार्ड में छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, फोटो, जन्मतिथि, जाति-धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि में सुधार किया जाएगा। लेकिन किसी भी स्थिति में छात्र के नाम, माता-पिता के नाम के नाम में पूरा बदलाव नहीं किया जा सकता है। 

एक अगस्त तक होगा पंजीयन 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए आगामी एक अगस्त तक मैट्रिक एवं इंटर का पंजीयन कराने का मौका दिया है। बोर्ड के निर्देश पर 26 जुलाई से मैट्रिक एवं इंटर का पंजीयन प्रारंभ हो गया है।जो छात्र कोरोना संक्रमण एवं अन्य कारण से किसी कारण से अब तक पंजीयन नहीं करा पाए हैं, उन्हें पंजीयन कराने का मौका मिलेगा। 

सरकारी स्कूलों में शुरू हुआ नौवीं में नामांकन 

सरकार के निर्देश के बाद स्कूलों में नौवीं में नामांकन शुरू हो गया। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अभी तक कई छात्र-छात्राओं ने नौवीं में नामांकन नहीं लिया है। लाकडाउन के कारण कई छात्रों को आठवीं की टीसी नहीं मिल पाई है। अब स्कूल खुले हैं तो आठवीं की टीसी छात्रों को सुलभ हो रही है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि अभी कई स्कूलों में नौवीं में सीटें खाली हैं। ऐसे में छात्र अपने समीप के विद्यालय में जाकर नामांकन करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी