बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा से पहले वायरल किया फर्जी प्रश्‍न पत्र, आज हो रही अंग्रेजी की परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित दसवीं यानी मैट्रिक परीक्षा को लेकर लगातार दूसरे दिन प्रश्‍न पत्र लीक होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि इंटरनेट पर वायरल ऐसे प्रश्‍न पत्र के फर्जी होने की बात सामने आई है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 12:42 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 01:03 PM (IST)
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा से पहले वायरल किया फर्जी प्रश्‍न पत्र, आज हो रही अंग्रेजी की परीक्षा
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का पेपर लीक होने की अफवाह। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, बिहार ऑनलाइन डेस्‍क। Bihar Board Matric 10th Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित दसवीं यानी मैट्रिक परीक्षा को लेकर लगातार दूसरे दिन प्रश्‍न पत्र लीक होने की अफवाह फैलाने की कोशिश की गई। इंटरनेट मीडिया पर सुबह से ही मैट्रिक परीक्षा का एक प्रश्‍न पत्र वायरल कर दिया गया, जिसे असली प्रश्‍न पत्र बताया जा रहा था। हालांकि जांच में इस प्रश्‍न पत्र के फर्जी होने की बात सामने आई।

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन से ही पेपर लीक होने के दावा

गौरतलब है कि मैट्रिक परीक्षा शुरू होने के पहले दिन से ही हर रोज इंटरनेट मीडिया पर कुछ प्रश्‍न पत्र वायरल हो जाते हैं। इस बाबत अधिकारियों का कहना था कि कुछ लोग जानबूझकर पिछले वर्षों के प्रश्‍न पत्र वायरल कर परीक्षार्थियों को गुमराह कर रहे हैं। हालांकि शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने यह मामला बिहार विधानसभा में उठा दिया तो मामला गर्म हो गया। खुद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बाबत परीक्षा समिति के अधिकारी से इस बाबत बात की तो समिति को शुक्रवार को पहली पाली में सामाजिक विज्ञान का पेपर रद करना पड़ा।

सिवान जिले के महाराजगंज में परीक्षा स्‍थगित

इधर, बिहार के सिवान जिले के महाराजगंज में अंग्रेजी की परीक्षा स्‍थगित करनी पड़ी है। बताया जा रहा है कि बैंक का लॉकर नहीं खुलने के कारण तीन परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली में समय पर प्रश्‍न पत्र ही नहीं पहुंच सका। इस वजह से परीक्षा को स्‍थगित करने का फैसला लेना पड़ा। बताया जा रहा है कि अब यह परीक्षा नौ मार्च को ली जाएगी। छात्र इसको लेकर भड़कें नहीं, इसके लिए प्रशासन अपनी ओर से पूरी सतर्कता बरत रहा है। ऐसी ही अफवाह पर पटना में कुछ असामाजिक तत्‍वों ने एएन कॉलेज के समीप जमकर बवाल कर दिया। उपद्रवियों ने सड़क से गुजरने वाले कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की।

chat bot
आपका साथी