Bihar Board: इंटर में एडमिशन के लिए आठ जुलाई से मिलेगा फॉर्म, जानकारी के लिए देखे वेबसाइट

बिहार बोर्ड के इंटर में एडमिशन के लिए Application Form आठ जुलाई से मिलेगा फॉर्म भरने से पहले आप प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड करके ध्यान से पढ़ लें। प्रॉस्पेक्टस पढकर फिर अप्लाई करें।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 10:27 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 11:08 AM (IST)
Bihar Board: इंटर में एडमिशन के लिए आठ जुलाई से मिलेगा फॉर्म, जानकारी के लिए देखे वेबसाइट
Bihar Board: इंटर में एडमिशन के लिए आठ जुलाई से मिलेगा फॉर्म, जानकारी के लिए देखे वेबसाइट

पटना, जेएनएन। Bihar Board Intermediate Admission: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 08 जुलाई 2020 से मिलेगा।पहले ये फॉर्म 01 जुलाई से ही मिलने वाला था, लेकिन कुछ कारणों से इसकी तिथि आगे बढ़ा दी गई थी। इंटर में एडमिशन के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी की जाएगी। एडमिशन से संबंधित प्रॉस्पेक्ट्स बोर्ड ने जारी कर दिया है। अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो एडमिशन फॉर्म भरने से पहले प्रॉस्पेक्ट्स डाउनलोड करके ध्यान से पढ़ लें, इससे आपको आवेदन करने में मदद मिलेगी।

बिहार बोर्ड इंटर में एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (OFSS) के माध्यम से आयोजित करायी जाएगी। बता दें कि यह बिहार का सेंट्रलाइज्‍ड एडमीशन पोर्टल है, जिसके माध्यम से इंटरमीडिएट और डिग्री कोर्स में एडमिशन दिया जाता है।

ofssbihar.in.इस वेबसाइट से डाउनलोड करें एप्लीकेशन

बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट में एडमिशन पाने के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को बिहार बोर्ड ओएफएसएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है ofssbihar.in. इसके बाद ओएफएसएस पर उपलब्ध एप्लीकेशंस के माध्यम से कैंडिडेट बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में विभिन्न स्ट्रीम्स जैसे आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स, एग्रीकल्चर आदि में एडमिशन ले सकते हैं।

एडमिशन प्रोसेस के लिए ये करना होगा आपको...

बिहार इंटरमीडिएट एप्लीकेशन प्रॉसेस को पूरा करने के लिए कैंडिडेट के पास एक वैलिड आईडी और मोबाइल नंबर होना जरूरी है। इसके साथ वे स्टूडेंट्स जो बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा पास कर चुके हैं उन्हें अपना रोल नंबर, रोल कोड और डेट ऑफ बर्थ बताना होगा। स्टूडेंट्स जो दूसरे बोर्ड्स से हैं उन्हें अपने दसवीं में प्राप्त कुल अंकों का ब्यौरा देना होगा।

इसके साथ ही स्टूडेंट्स को स्लाइड अप ऑप्शन भी दिया जाएगा। अगर छात्र को पहली या दूसरी लिस्ट में ही सीट एलॉट हो जाती है तो वे स्लाइड अप ऑप्शन के जरिये एडमीशन ले सकते हैं। बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिए ऊपर बतायी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी