Bihar Board 12th Result Updates: इंटरमीडिएट रिजल्‍ट जारी; जानिए पास-फेल व ग्रेस का फंडा, कैसे देखें नतीजे

Bihar Board 12th Result 2021 बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के रिजल्‍ट का इंतजार अब खत्‍म हो चुका है। शिक्षामंत्री ने रिजल्‍ट जारी कर दिया है। बोर्ड की वेबसाइट पर इसे कैसे देंखें तथा पास-फेल व ग्रेस मार्क्‍स सहित अन्‍य जानकारियों के लिए पढ़ें यह खबर।

By Amit AlokEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 06:03 AM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 10:59 PM (IST)
Bihar Board 12th Result Updates: इंटरमीडिएट रिजल्‍ट जारी; जानिए पास-फेल व ग्रेस का फंडा, कैसे देखें नतीजे
बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा के रिजल्‍ट जारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, जागरण टीम। Bihar Board 12th Result 2021 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की इंटरमीडिएट परीक्षा (Intermediate Examination 2021) का रिजल्‍ट आज अपराह्न तीन बजे बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Chaudhary) ने जारी कर दिया। कुल 78.04 फीसद परीक्षार्थी पास हुए। इसके पहले गुरुवार को बोर्ड ने शुक्रवार को रिजल्‍ट जारी करने की आधिकारिक घोषणा कर दी थी। रिजल्‍ट का 13.5 लाख परीक्षार्थी इंतजार कर रहे थे। इनमें 7.03 लाख छात्र और 6.46 लाख छात्राएं शामिल हैं।

कहां और कैसे देखें इंटरमीडिएट का रिजल्‍ट, जानिए

शिक्षा मंत्री द्वारा रिजल्‍ट जारी किए जाने के बाद अब आप इसे बोर्ड की वेबसाइट onlinebseb.in, biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर देख कर सकते हैं। वेबसाइट पर रिजल्‍ट देखने की प्रक्रिया कुछ इस तरह है...

बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। मेन पेज पर 'रिजल्ट' का टैब दिखेगा। उसे क्लिक करें। अब उस लिंक पर क्लिक करें, जहां Bihar Board Inter/12th Result 2021 लिखा मिले। उस विशेष स्ट्रीम पर क्लिक करें, जिसके लिए रिजल्ट देखना है। डिस्‍प्‍ले स्क्रीन पर दिखने वाले नए पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज कर लॉग-इन करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। उसे उनलोड कर सेव कर लें। प्रिंटआउट भी निकाल लें।

यह भी पढ़ें: BSEB Bihar Board Intermediate Result में लड़कियों का जलवा, जानिए पास फीसद व रिजल्‍ट की खास बातें

क्‍या है पास-फेल और ग्रेस का फंडा, यह भी जानिए

बिहार बोर्ड की परीक्षा में सफल होने के लिए परीक्षार्थियों को हर पेपर में कम से कम 33 फीसद अंक आने चाहिए। कोई परीक्षार्थी अगर एक या दो विषय में कुछ नंबरों से फेल हो जाता है, तो बोर्ड उसे ग्रेस मार्क्स देकर पास कर सकता है। बीते साल इंटरमीडिएट में 1,32,486 परीक्षार्थी एक या दो विषयों में फेल हो गए थे, जिनमें से 72,610 पास कर दिए गए थे। लेकिन क्‍या होगा, अगर कोई परीक्षार्थी कंपल्सरी विषय में फेल हो जाए? ऐसी स्थिति में बोर्ड परीक्षार्थी के चुने गए अतिरिक्‍त विषय के अंक को लेकर उसे पास कर देगा।

बिहार बोर्ड ने देश में सबसे पहले दिया 12वीं का रिजल्‍ट

बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षाएं 13 फरवरी 2021 को समाप्त हुई थीं। कॉपियों का मूल्याकंन पूरा करने के लिए पहले 15 मार्च की तिथि निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर 19 मार्च 2021 कर दिया गया था। बोर्ड के अध्‍यक्ष आनंद किशोर के निर्देशन में परीक्षा समाप्‍त होने के साथ ही रिजल्‍ट की तैयारियां आरंभ कर दी गईं थीं। बोर्ड ने रिजल्‍ट के पहले टॉपर्स का वेरिफिकेशन कर उनकी मेधा की दोबारा जांच भी की। योजनाबद्ध तैयारी के साथ काम करने का परिणाम यह है कि कोरोनावायरस संक्रमण के काल में बिहार बोर्ड ने देश में सबसे पहले 12वीं का रिजल्‍ट दे दिया। सीबीएसई और आइसीएसई समेत अधिकांश राज्‍यों के परीक्षा बोर्ड तो अभी परीक्षा तक नहीं ले सके हैं।

यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Result 2021: तीन बजे का हो रहा इंतजार, गया के परीक्षार्थी यहां देखें रिजल्‍ट

chat bot
आपका साथी