कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में बिहार ने बनाया रिकॉर्ड, भारत के सभी राज्‍यों को छोड़ दिया है पीछे

देश में कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में बिहार पहले स्थान पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार निबंधित कुल स्वास्थ्य कर्मियों में 60 फीसद से अधिक लक्ष्य देश के 13 प्रदेशों ने प्राप्त कर लिया है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sun, 07 Feb 2021 06:31 AM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2021 06:31 AM (IST)
कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में बिहार ने बनाया रिकॉर्ड, भारत के सभी राज्‍यों को छोड़ दिया है पीछे
कोरोना वैक्‍सीनेशन के मामले में बिहार पूरे देश में नंबर वन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Corona Vaccination Bihar Update News: भारत में कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में बिहार पहले स्थान पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार निबंधित कुल स्वास्थ्य कर्मियों में 60 फीसद से अधिक लक्ष्य देश के 13 प्रदेशों ने प्राप्त कर लिया है। बिहार ने 76.6 फीसद लक्ष्य हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है।

बिहार के बाद है मध्‍य प्रदेश, त्रिपुरा और उत्‍तराखंड का स्‍थान

इसके बाद मध्य प्रदेश ने 76.1 फीसद, त्रिपुरा ने 76.0 फीसद, उत्तराखंड ने 71.5 फीसद स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल किया है। इसके अलावा 60 फीसद से अधिक लक्ष्य हासिल करने वाले प्रदेशों में मिजोरम ने 69.7 फीसद, उत्तर प्रदेश ने 69.0 फीसद, केरल ने 68.1 फीसद, ओडिसा ने 67.6 फीसद, राजस्थान ने 67.3 फीसद, हिमाचल प्रदेश ने 66.8 फीसद, लक्ष्यद्वीप ने 64.5 फीसद , अंडमान- निकोबार द्वीप ने 62.9 फीसद और चंडीगढ़ ने 60.5 फीसद लक्ष्य हासिल किया है।

संख्‍या की दृष्टि से देखें तो महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक वैक्‍सीनेशन

संख्या की दृष्टि से सर्वाधिक 463044 लोगों का वैक्सीनेशन करने वाला राज्य महाराष्ट्र है। वहीं, दूसरे स्थान पर 419059 लोगों का वैक्सीनेशन करके राजस्थान दूसरे स्थान पर है। गुजरात में 417476 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। बिहार में अभी तक 368413 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

28 जिलों के डीएम समेत 4471 फ्रंटलाइन वारियर्स का हुआ वैक्सीनेशन

बिहार में शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरे चरण की शुरुआत हुई। पहले दिन 28 जिलों के डीएम, एक एसएसपी और छह एडीएम समेत 4471 फ्रंटलाइन वारियर्स वैक्सीनेशन का पहला डोज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पहले दिन 8507 वारियर्स के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था। लक्ष्य की तुलना में 53 फीसद वारियर्स ही वैक्सीनेशन लेने के लिए आए।

वैक्‍सीनेशन के लिए सवा दो लाख फ्रंटलाइन वारियर्स का रजिस्‍ट्रेशन

वैक्सीनेशन के लिए अभी तक राज्य के 2.25 लाख फ्रंटलाइन वारियर्स का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। और रजिस्ट्रेशन रविवार तक होगी। वहीं, शनिवार को 15450 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन किया गया। राज्य के पंजीकृत कुल 464170 पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों में 358694 ने वैक्सीनेशन लिया।

बिहार में 525 केंद्रों पर लगाया जा रहा कोरोना का टीका

राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को प्रदेश के 525 वैक्सीन सेंटरों पर वैक्सीनेशन किया गया। 2625 स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि शनिवार को 50150 स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य तय किया गया था जिसमें 15450 लोगों को वैक्सीनेशन दिया गया।

chat bot
आपका साथी