Bihar Election: आनंद मोहन की पत्‍नी लवली आनंद बेटा के साथ RJD में शामिल, कहा- CM नीतीश ने दिया धोखा

Bihar Assembly Election 2020 पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्‍नी लवली आनंद अपने बेट चेतन आनंद के साथ सोमवार को आरजेडी में शामिल हो गईं। इसके बाद उन्‍होंने वर्ममान नीतीश सरकार को जुल्‍मी करार दिया। कहा कि इस आनंद मोहन को रिहा करने का वादा कर धोखा दिया है।

By Amit AlokEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 01:57 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 04:52 PM (IST)
Bihar Election: आनंद मोहन की पत्‍नी लवली आनंद बेटा के साथ RJD में शामिल, कहा- CM नीतीश ने दिया धोखा
तेजस्‍वी यादव व जगदानंद सिंह के साथ लवली व चेतन आनंद

पटना, जेएनएन। Bihar Assembly Election 2020: बिहार की सियासत से जुड़ी यह बड़ी खबर है। पूर्व सांसद लवली आनंद (Lovely Anand) ने सोमवार को राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) की सदस्‍यता ग्रहण की। आरजेडी प्रदेश कार्यालय में तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) की मौजूदगी में प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह (Jagadanand Singh) ने उन्‍हें व उनके बेटे चेतन आनंद (Chetan Anand) को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके पहले उन्‍होंने राबड़ी देवी के आवास (Rabri Devi Residence) पर आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव से मुलाकात की। लवली आनंद बिहार के चर्चित पूर्व सांसद व आइएएस कृष्‍णैया हत्‍याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे आनंद मोहन (Ex MP Anand Mohan) की पत्‍नी हैं।

जगदानंद बोले: पार्टी को मजबूती देंगीं लवली

लवली आनंद को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि वे पूरी ताकत के साथ पार्टी के लिए काम करेंगीं। तेजस्वी यादव ने उन्‍हें खुद पार्टी में शामिल कराया है। वे आरजेडी को मजबूती देंगीं।

लवली ने नीतीश सरकार को बताया धोखेबाज

आरजेडी की सदस्‍यता लेते ही लवली आनंद ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा। कहा कि वर्तमान सरकार जुल्मी सरकार है। इसने आनंद मोहन समेत सभी बड़े नेताओं को जेल भेज दिया है। इस सरकार ने आनंद मोहन को रिहा करने का वादा कर धोखा दिया है।

कहा: तन-मन-धन से आरजेडी की करेंगी सेवा

लवली आनंद ने कहा कि वे पूरे तन-मन-धन से आरजेडी की हो गयी हैं। आरजेडी जो जिम्मेदारी देगा, उसे पूरा करेंगीं। कहा कि आरजेडी बिहार में एक सीट नहीं, बल्कि सभी 243 सीटों पर जीतेगा और तेजस्‍वी यादव मुख्‍यमंत्री बनेंगे।

केवल पांच सौ वोट से हार गईं थी शिवहर सीट

विदित हो कि लवली आनंद ने गत विधानसभा चुनाव में 'हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (HAM) के टिकट पर शिवहर (Sheohar) से चुनाव लड़ा था। वे केवल 500 वोटों से चुनाव हारीं थीं।

chat bot
आपका साथी