Bihar Assembly Election 2020: NDA में वोटों की संख्या के साथ अपने दावे को आगे बढ़ा रही LJP

Bihar Assembly Election 2020 सीट शेयरिंग को लेकर एलजेपी ने एनडीए में अपना दबाव कड़ा कर दिया है। वोटों की संख्या को आधार बनाकर पार्टी अपना दावा कर रही है।

By Amit AlokEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 08:35 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 08:35 PM (IST)
Bihar Assembly Election 2020: NDA में वोटों की संख्या के साथ अपने दावे को आगे बढ़ा रही LJP
Bihar Assembly Election 2020: NDA में वोटों की संख्या के साथ अपने दावे को आगे बढ़ा रही LJP

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Assembly Election 2020: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की बिहार संसदीय बोर्ड की बैठक में गुरुवार को जिन 94 सीटों की बूथ लिस्ट के साथ पूरी तैयारी का दावा किया गया, उन पर वोटों की संख्या को आधार बनाकर पार्टी अपनी बात को राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में आगे बढ़ाएगी। उनमें लगभग दो दर्जन सीटें ऐसी हैैं, जिन पर पिछले चुनाव में एलजेपी दूसरे नंबर पर थी और जीत जनता दल यूनाइटेड (JDU) को हासिल हुई थी। उन सीटों में से कई ऐसी हैं, जिनपर एलजेपी प्रत्याशी को 30 हजार से अधिक वोट आए थे, लेकिन बहुत सीटें ऐसी भी हैैं, जिनपर हार-जीत का अंतर अधिक था।

पुराने दिग्गजों के साथ समझौता नहीं करेगी पार्टी

एलजेपी के अंदरखाने में यह बात मुखर है कि वह अपने पुराने दिग्गजों के साथ समझौता नहीं करेगी। इस श्रेणी में काली पांडेय का नाम प्रमुखता से है। काली पांडेय ने पिछला चुनाव कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र से लड़ा था। उनकी हार तीन हजार पांच सौ 82 वोटों से हो गई थी। उन्हें 68 हजार आठ सौ 82 वोट मिले थे, लेकिन जीत जेडीयू के अमरेंद्र कुमार पांडेय की हुई। इसी तरह तरारी की सीट है। वहां से पार्टी के वरिष्ठ नेता की पत्नी गीता पांडेय मात्र दो सौ 72 वोट से हार गई थीं। वहां भाकपा (माले) के प्रत्याशी की जीत हुई थी। बेलसंड में एलजेपी प्रत्याशी मो. नासिर अहमद पांच हजार पांच सौ 75 वोटों से हारे थे। वह भी एलजेपी की दावेदारी वाली सीट है। वहां से जेडीयू प्रत्याशी की जीत हुई थी। चेरिया बरियारपुर, फतुहा, सिमरी बख्तियारपुर और रफीगंज की सीटें भी इसी श्रेणी की हैं।

इन सीटों पर 30 हजार से अधिक वोट आए थे

जेडीयू, राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस (Congress) प्रत्याशियों के साथ मुकाबले में एलजेपी को 30 हजार से अधिक वोट आए थे। उनमें बाबूबरही (41219), त्रिवेणीगंज (37469), अररिया (52623), ठाकुरगंज (66152),  मनिहारी( 48024), आलमनगर (44086), सोनबरसा (35026), सिमरी बख्तियारपुर (40706), कुशेश्वर स्थान (30212), गौरा बौराम ((37341), कुचायकोट (68882), बरहरिया (50585) परसा (34876), राजा पाकर (46096), कल्याणपुर (47218), वारिसनगर (34114), चेरियाबरियारपुर (40059), बछवाड़ा (37052), साहेबपुर कमाल (32761), अलौली (45094), बेलदौर ((49691), कहलगांव (43752), नाथनगर (58660), जमालपुर (51797), अस्थावां (45464), हिलसा (45271)हरनौत (57638), फतुहा (46808), तरारी (43778), रफीगंज (53372), बाराचट्टी (51783), अतरी (46870) सिकंदरा (51102) विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। यहां कोष्‍ठक में वोटों की संख्‍या दी गई है।

chat bot
आपका साथी