Bihar Assembly Election 2020: पहले अकड़ दिखाई, अब गठबंधनों में पूछ घटने से परेशान हो रहे छोटे दल

Bihar Assembly Election 2020 चार महीने से अकड़ दिखाने वाले छोटे दल मांग पूरी नहीं होने पर सम्मानजनक राह खोज रहे है। जिन छोटे दलों को बड़े गठबंधन में जगह नहीं मिल रही है वे अब वैकल्पिक गठबंधन की कोशिश में भी सफल नहीं हो पा रहे हैं।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 04:01 PM (IST)
Bihar Assembly Election 2020: पहले अकड़ दिखाई, अब गठबंधनों में पूछ घटने से परेशान हो रहे छोटे दल
बिहार विधान सभा चुनाव की सांकेतिक तस्‍वीर।

पटना, दीनानाथ साहनी । Bihar Assembly Election 2020: चुनाव के महीनों पहले बिहार में छोटे दल अपनी सुविधा से गठबंधनों में शामिल हुए। अकड़ दिखाई। दावे किए। चुनाव नजदीक आते ही पूछ कम हुई और मांग पूरी होती नहीं दिखी तो अब बेहद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कुछ दल तो डूबते को तिनके का सहारा खोजने लगे हैं। दोनों गठबंधनों में तथाकथित सम्मानजनक ठौर तलाशने में जुटे हैं।

चुनाव की तारीख घोषित हो गई है। राजग और महागठबंधन में कौन रहेगा और कौन जाएगा, यह भी लगभग तय हो चुका है। दो-चार दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी। फिर उनका क्या होगा, जो अपनी ताकत से अधिक सीट मांग रहे थे? यह बड़ा सवाल इन दिनों बिहार में चर्चा में है।

रालोसपा की नाव मंझधार में

उदाहरण है राष्ट्रीय लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी (रालोसपा)।  रालोसपा अब किसी गठजोड़ में नहीं है। उसकी नाव मंझधार में फंस-सी गई है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने किसी तरह जदयू के साथ सटकर थोड़ी जगह हासिल कर ली है लेकिन रालोसपा की स्थिति अभी अच्छी नहीं है। महागठबंधन में तल्ख तेवर दिखा रहे रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के लिए एक तरह से महागठबंधन में रहने का विकल्प खत्म हो गया है। इसका फायदा यह हुआ कि कांग्रेस को अपनी सीट बढ़ने की उम्मीद है। कभी राजद से हक मांगने के क्रम में हम और रालोसपा का बड़ा भाई बनकर कांग्रेस दबाव बनाती दिखती थी। अब कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। उसे बस अपनी सीटों से मतलब है। कांग्रेस को राजद इस बार 60 सीटों का ऑफर दिया है और इस पर कांग्रेस की करीब-करीब सहमति बन गई है।

वीआइपी गलती नहीं दोहराएगी

रालोसपा की स्थिति से सबक लेकर विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) थोड़ा समझकर चल रही। स्पष्ट हो रहा कि वीआइपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी सीटों को लेकर रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा जैसी गलती नहीं करेंगे।

गठबंधन से बाहर वाले दलों को भी लग रहा डर 

जिन क्षेत्रीय दलों को राजग या महागठबंधन में ठौर नहीं मिला है उनके अंदर भी असुरक्षा घर कर रही है। इसमें पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी, शरद यादव की लोकतांत्रिक जनता दल, मायावती की बहुजन समाज पार्टी, हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन जैसी पार्टी शामिल हैं। भले ही सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं करें, लेकिन इन सभी दलों को यह अहसास है कि अकेले वह ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सकते।

chat bot
आपका साथी