बिहार चुनाव : पहले चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, पटना जिले की पांच सीटों पर होगा मतदान

Bihar Assembly Election 2020 विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए चुनाव प्रचार 26 अक्टूबर की शाम को थम जाएगा। बिहार विधानसभा के पहले चरण में 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला दो करोड़ 14 लाख छह हजार 96 मतदाता करेंगे।

By Prashant ShekharEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 01:43 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:48 AM (IST)
बिहार चुनाव : पहले चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार, पटना जिले की पांच सीटों पर होगा मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, जेएनएन। Bihar Assembly Election 2020: विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए चुनाव प्रचार साेमवार की शाम को थम जाएगा। पहले चरण में 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला दो करोड़ 14 लाख छह हजार 96 मतदाता करेंगे। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होना है। चुनाव प्रचार सोमवार की शाम समाप्त हो जाएगा।

पहले चरण में पटना जिले की पांच, भागलपुर की दो, भभुआ, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, गया, जमुई, बांका, जहानाबाद, अरवल, नवादा व शेखपुरा जिलों में मतदान होगा। आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें लाउड स्पीकर अधिनियम मामले में एक, अवैध बैठक व मजमा में सात तथा अन्य विभिन्न मामलों में 16 मामले दर्ज किए गए हैं। सरकारी संपत्ति से 10 हजार 476 तथा निजी संपत्ति से दो हजार 878 बैनर-पोस्टर हटाए गए हैं।  नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

विदित हो कि पहले चरण में ही पटना जिले के पांच विधानसभा सीटों के लिए भी मतदान होना है। इनमें बाढ़, पालीगंज, मोकामा, मसौढ़ी और बिक्रम विधानसभा सीट के लिए मतदान होना है। इसके लिए तैयारी पूरी हो गई है। मतदान केंद्रों को सुविधा संपन्न करने के जिला निर्वाचन अधिकार सह जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं। केंद्रों को मूलभूत सुविधाओं से भी संपन्न करने के आदेश दिए गए। प्रथम चरण में कुल 79 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें मोकामा विधानसभा में 8, बाढ़ में 18, मसौढ़ी में 13, बिक्रम में 15 तथा पालीगंज में 25 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसके साथ कई जगहों पर पिंक बूथ भी बनाए गए हैं। मतदान के लिए लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए जगह जगह जागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

ये भी जानें:-

-प्रथम चरण में 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे दो करोड़ 14 लाख छह हजार 96 मतदाता

chat bot
आपका साथी