बिहार में Unlock से जुड़ी सबसे बड़ी खबर- खुलेंगे सिनेमा हाल और माॅल भी, जानिए अहम गाइडलाइन

Bihar Lockdown/ Unlock News Update बिहार में अनलॉक- 5 के तहत छूटों पर बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में फैसला हो गया। इसके पहले सीएम नीतीश कुमार ने हालात का जायजा लिया था। इसके बाद 25 अगस्‍त के लिए नए गाइडलाइंंस जारी किए गए।

By Amit AlokEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:44 PM (IST)
बिहार में Unlock से जुड़ी सबसे बड़ी खबर- खुलेंगे सिनेमा हाल और माॅल भी, जानिए अहम गाइडलाइन
बिहार में अनलॉक की छूटों पर विधार के लिए सरकार की बैठक आज। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, आनलाइन डेस्‍क। Bihar Lockdown/ Unlock News Update बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण (CoronaVirus Infection) के लगातार घटते मामलों को देखते हुए सरकार लॉकडाउन (Bihar Lockdown) के प्रावधानों को धीरे-धीरे हटाती जा रही है। इसकी अगली कड़ी में आगे क्‍या रियायतें दी जाएं, इसपर विचार करने के लिए बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह (Crisis Management Group) की बैठक हुई। इस अहम बैठक में सरकार ने कई निर्णय लिए। इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को खुद कई जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर कोविड प्रोटोकाल के पालन की हकीकत जानी थी। 

अनलाक- 5 में 25 अगस्‍त तक रहेगी यह ढील 

सरकार के निर्णयानुसार सात से 25 अगस्‍त तक अनलॉक की ढील जारी रहेगी। इसके तहत सभी दुकानों को साप्‍ताहिक बंदी के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। कोचिंग संस्‍थानों को भी 50 फीसद उपस्थिति के साथ खोला जा सकेगा। सार्वजनिक वाहनों में पूर्ण क्षमता के साथ यात्री ढोए जा सकेंगे। सीएम ने बैठक में कहा है कि प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल व शापिंग माल भी खोले जा सकेंगे।  

मुख्‍य सचिव ने ली थी फीडबैक

बता दें कि इसके पहले मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने बीते शुक्रवार को जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस कर उनसे फीडबैक लिए थे। बताया जाता है कि जिलों से प्रतिबंधों के साथ और छूटें देने का फीडबैक मिला। जिलाधिकारियों ने कोरोना सं बचाव की गाइडलाइन की शर्तों के साथ छोटे बच्‍चों के स्‍कूल व मंदिर-मस्जिद आदि धर्मस्‍थल खोलने पर भी सहमति दी। जिलाधिकारियों ने कोरोना जांच व टीकाकरण की संख्या बढ़ाने की भी जानकारी दी।

अनलाक-4 के तहत छह अगस्‍त तक ये छूटें हैं प्रभावी

विदित हो कि इसके पहले सात जुलाई से छह अगस्त तक प्रभावी अनलाक- 4 में 11वीं से 12वीं तक के स्कूलों के साथ सभी विश्वविद्यालय, कालेज व तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान 50 फीसद उपस्थिति के साथ खोले जा चुके हैं। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रतियोगिता परीक्षाओं के आयोजन को भी अनुमति दी जा चुकी है। सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय भी सामान्य रूप से खुल चुके हैं। नाइट कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक जारी है। इनके अलावा क्लब, जिम और स्विमिंग पुल भी 50 फीसद क्षमता के साथ खुल चुके हैं। स्टेडियम और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स केवल अभ्यास के लिए खोले गए हैं। 50 फीसद क्षमता के साथ रेस्टोरेंट भी चलने लगे हैं। 

chat bot
आपका साथी