CBSE Exams 2021: बिहार के सीबीएसई परीक्षार्थी ध्‍यान दें- 10वीं की परीक्षा रद तो 12वीं की भी टली

CBSE Exams 2021 देश में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर के कारण सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद कर दी गई है तो 12वीं की परीक्षा भी टल गई है। 12वीं की परीक्षा के शेड्यूल पर फैसला एक जून को हाेगा।

By Amit AlokEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 02:11 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 02:47 PM (IST)
CBSE Exams 2021: बिहार के सीबीएसई परीक्षार्थी ध्‍यान दें- 10वीं की परीक्षा रद तो 12वीं की भी टली
सीबीएसई की 10वीं व 12वीं परीक्षा को लेकर प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, ऑनलाइन डेस्‍क। CBSE Exams 2021 केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए यह बड़ी खबर है। सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा रद कर दी है तो 12वीं की परीक्षा टाल दी है। 12वीं की परीक्षा के शेड्यूल पर अब एक जून को फैसला होगा। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक', शिक्षा सचिव और सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों के साथ बुधवार को हुई बैठक में लिया गया। इस फैसले का असर पूरे देश की तरह बिहार पर भी पड़ा है। राज्‍य के विद्यार्थियों में इसपर मिजी-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रहीं हैं।

10वीं के परीक्षार्थियों को आंतरिक मूल्‍यांकन के आधार पर प्रमोशन

सीबीएसई ने चार मई से आरंभ होने जा रही अपनी 10वीं की परीक्षा को रद कर दिया है। 10वीं के विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। हालांकि, विद्यार्थी उपयुक्त समय पर आयोजित 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

12वीं की परीक्षा स्थगित, शेड्यूल पर फैसला एक जून को

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार बोर्ड ने 12वीं की मई में होने वाली परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा उपयुक्‍त समय पर आगे ली जाएगी। इसपर फैसला आगामी एक जून को लिया जाएगा।

Board Exams for Class 10th cancelled & 12th postponed. Results of Class 10th will be prepared on the basis of an objective criterion to be developed by the Board. Class 12th exams will be held later, the situation will be reviewed on 1st June by the Board: Ministry of Education pic.twitter.com/ljVuUkEChB

— ANI (@ANI) April 14, 2021

कई बोर्ड की परीक्षाएं फंसीं, बिहार बोर्ड दे चुका रिजल्‍ट

विदित हो कि कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए दूश के कई राज्यों में अनेक प्रतिबंध लगाए गए हैं। इन्‍हें देखते हुए तथा बच्‍चो की सुरक्षा के मद्देनजर सीबीएसई की परीक्षाओं को स्थगित या रद करने की मांग की जा रही थी। कुछ राज्यों ने पहले ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। बिहार की बात करें तो बिहार बोर्ड ने इसी दौरान न केवल परीक्षा ली, बल्कि रिजलट भी जारी कर दिया है। जबकि, सीबीएसई सहित कई राज्‍य बोर्ड की परीक्षाएं अब कोरोनावायरस संक्रमण में फंस गईं हैं।

chat bot
आपका साथी