कुशवाहा का बड़ा ऐलान, 26 नवंबर से करेंगे आमरण-अनशन; कहा- हमें मरने का शौक नहीं, लेकिन...

उपेंद्र कुशवाहा 26 नवंबर से आमरण अनशन करेंगे। शनिवार को घोषणा करते हुए उन्होंने मीउिया से कहा कि मुझे मरने का शौक नहीं है लेकिन बच्‍चों के भविष्‍य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।

By Rajesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 07:05 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 10:13 PM (IST)
कुशवाहा का बड़ा ऐलान, 26 नवंबर से करेंगे आमरण-अनशन; कहा- हमें मरने का शौक नहीं, लेकिन...
कुशवाहा का बड़ा ऐलान, 26 नवंबर से करेंगे आमरण-अनशन; कहा- हमें मरने का शौक नहीं, लेकिन...

पटना, राज्य ब्यूरो। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा 26 नवंबर से आमरण अनशन करेंगे। शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे मरने का शौक नहीं है, लेकिन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता देख यह निर्णय लिया है। 

कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। मैं पिछले दो साल से इसके खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहा हूं। राज्य सरकार को मैंने 15 नवंबर तक का समय दिया था कि वह शिक्षा में सुधार के लिए उचित कदम उठाए। अब यह अवधि शुक्रवार को समाप्त हो गई।

उन्होंने कहा कि सात जिलों में अब तक केंद्रीय विद्यालय की स्थापना नहीं हो सकी है। मैंने मंत्री रहते औरंगाबाद और नवादा सहित देश के 13 स्थानों पर केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति दी थी, मगर राज्य सरकार ने अब तक इसके लिए औपचारिकता तक पूरी नहीं की है। 

रालोसपा प्रमुख व पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 19 सितंबर, 2019 को एक बार फिर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने राज्य सरकार को इन दो स्कूलों के लिए पत्र लिखा। लेकिन दो माह बीतने को है, अब तक राज्य सरकार ने कोई पहल नहीं की है। 

chat bot
आपका साथी