लालू की सेहत के लिए भागवत कथा : भक्ति भाव में झूम रहे तेज प्रताप, सभी के लिए खुले हैं घर के दरवाजे

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पटना में अपने सरकारी आवास पर भागवत कथा का आयोजन करा रहे हैं। इसमें लोग लालू की अच्‍छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। भागवत कथा में तेज प्रताप यादव भक्तिभाव के साथ शामिल हो रहे हैं।

By Amit AlokEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 01:06 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jan 2021 03:03 PM (IST)
लालू की सेहत के लिए भागवत कथा : भक्ति भाव में झूम रहे तेज प्रताप, सभी के लिए खुले हैं घर के दरवाजे
पटना के अपने सरकारी आवास पर भागवत कथा में शामिल तेज प्रताप यादव। तस्‍वीर: ट्विटर

पटना, बिहार ऑनलाइन डेस्‍क। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) इन दिनों बेहद बीमार हैं। उनका इलाज नई दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (New Delhi AIIMS) में चल रहा है। इस बीच लालू परिवार तथा आरजेडी नेता-कार्यकर्ता उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। लालू के बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)  पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर सात दिवसीय भागवत यज्ञ (Bhagwat Yajna) करवा रहे हैं। इसमें तेज प्रताप भक्ति भाव में हाथ उठा कर झूमते देखे जा रहे हैं।

तेज प्रताप के पटना आवास पर भागवत कथा

तेज प्रताप यादव के पटना स्थित सरकारी आवास पर भागवत कथा चल रही है। इसके लिए आवास के मुख्य गेट पर तोरण द्वार बनाया गया है। इसके एक आरे तेज प्रताप यादव की बांसुरी बजाते तस्‍वीर लगी है तो दूसरी ओर कथा वाचक मुकेश भारद्वाज की तस्‍वीर है। भागवत कथा के स्थल पर पंडाल लगाया गया है। मंच पर भी एक तरफ तेज प्रताप यादव का बांसुरी बजाते तस्‍वीर लगाई गई है।

भागवत कथा को ले सभी के लिए खोले दरवाजे

भागवत कथा के लिए तेज प्रताप ने अपने दरवाजे सभी के लिए खोल रखे हैं। शर्त केवल यह है कि अंदर तस्‍वीर नहीं लेनी है। लोग गीता पाठ व राधा-रानी पर गाए गीत सुनें, लेकिन तस्‍वीर न लें।

भक्तिभाव के साथ शामिल होते हैं लालू के लाल

भागवत कथा में तेज प्रताप यादव भक्ति भाव से रोज शामिल हो रहे हैं। हर दिन कथा आरंभ होने के पहले तेज प्रताप खुद कथा वाचक मुकेश भारद्वाज को तिलक लगाते तथा गेंदें की माला पहनाते हैं। कथा के दौरान तेज प्रताप यादव कुर्ता और पीले रंग की धोती तथा कत्‍थई रंग की ऊनी चादर में वे हर दिन शाम के समय आरती भी उतारते हैं।

लालू की सेहत के लिए सभी लोग कर रहे प्रार्थना

भागवत कथा के दौरान तेज प्रताप यादव सहित उपस्थित लोग भक्ति भाव पूर्वक हाथ उठा कर झूमते भी देखे जाते हैं। तेज प्रताप का मानना है कि भागवत कथा के आयोजन से उनके पिता लालू प्रसाद यादव की तबियत में सुधार होगा। वहां लालू प्रसाद यादव की सेहत के लिए सभी लोग प्रार्थना कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी