बेगूसराय में बेटे-बेटी को गोद में लेकर तालाब में कूदी महिला, सारण में दो युवतियों की डूबकर मौत

Begusarai News घरेलू विवाद में महिला दो बच्चों के साथ तालाब में लगाई छलांग महिला और ढाई वर्षीय पुत्री की मौत छह साल के बेटे ने बड़ी मुश्किल से बचाई अपनी जान मामले की छानबीन में जुट गई है पुलिस

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:26 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:34 AM (IST)
बेगूसराय में बेटे-बेटी को गोद में लेकर तालाब में कूदी महिला, सारण में दो युवतियों की डूबकर मौत
बेगूसराय में महिला ने की खुदकुशी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

बखरी (बेगूसराय), संवाद सहयोगी। Begusarai Accident: बेगूसराय जिले में एक महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर अपनी एक बेटी और एक बेटे के साथ तालाब में छलांग दी। इस घटना में महिला और बच्‍ची की मौत हो गई है। यह घटना सोमवार की सुबह बखरी थाना अंतर्गत परिहारा ओपी क्षेत्र के बहुआरा गांव में हुई। महिला के पुत्र को किसी तरह बांस बल्ले के सहारे तालाब से निकाला जा सका। इधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की तहकीकात में जुट गई है।

छह साल के बेटे और दो साल की बेटी को लेकर कूदी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना के समय गांव के रंधीर राम की 25 वर्षीय पत्नी सबिता कुमारी अपने छह वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार तथा पुत्री ढाई वर्षीय मुस्कान कुमारी को लेकर गांव स्थित पोखर पर पहुंची और दोनों बच्चों को गोद में लेकर तालाब में छलांग लगा दी। घटना में डूबने से दोनों मां बेटी की मौत हो गई, जबकि आदित्य तालाब में झूल रहे बांस को पकड़ कर किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब हो गया।

तालाब से बाहर निकाला जा चुका है दोनों का शव

इधर घर वाले महिला और बच्चों की खोज में गंडक किनारे पहुंचे, किंतु वह महिला को खोजने में असफल रहे। तब घटना में बचे आदित्य ने घर वालों को मां और बहन के डूबने की बात बताई। बच्चे की निशानदेही पर घर वाले और आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े तथा दोनों को तालाब से बाहर निकाला। हालांकि तब तक मां बेटी की मौत हो गई थी।

सारण में तालाब में डूबने से सगी बहनों की मौत

इधर, सारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव में स्थित तालाब से निशा कुमारी नाम की युवती का शव बरामद किया गया है। आपको बता दें कि इसी तालाब से निशा की बहन का भी शव मिला था। स्‍वजनों का कहना है कि तालाब किनारे शौच के दौरान पैर फिसलने से संभवत: मौत हुई है। एक बहन का पैर फिसल गया होगा और उसे बचाने में दूसरी बहन भी तालाब में कूद गई होगी, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई होगी।

chat bot
आपका साथी