आचार संहिता लगते ही सड़कों से हटाए गए बैनर-पोस्टर

विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही राज्य में आचार संहिता लग गया। शुक्रवार शाम तक सड़कों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर और होर्डिग हटा दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 07:54 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 07:54 AM (IST)
आचार संहिता लगते ही सड़कों से हटाए गए बैनर-पोस्टर
आचार संहिता लगते ही सड़कों से हटाए गए बैनर-पोस्टर

पटना । विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही राज्य में आचार संहिता लग गया। शुक्रवार शाम तक सड़कों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर और होर्डिग हटा दिए गए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि के आदेश पर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को अभियान चलाकर अपने-अपने क्षेत्रों में सड़कों के किनारे लगे बैनर-पोस्ट हटाने को कहा। नूतन राजधानी अंचल आयकर गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, स्टेशन गोलंबर, वीरचंद पटेलपथ, बेलीरोड सहित कई क्षेत्रों से बैनर-पोस्टर हटाए गए। पाटलिपुत्र अंचल गांधी मैदान से दानापुर जाने वाली सड़क पर जगह-जगह लगे बैनर को हटाया गया। कंकड़बाग अंचल कंकड़बाग, बस स्टैंड के पास अभियान चला। बांकीपुर अंचल अशोक राजपथ, सब्जीबाग, राजेंद्र नगर, आर्य कुमार रोड, स्टेडियम रोड, नाला रोड, मैकडेबल गोलंबर सहित कई क्षेत्रों से भी पोस्टर हटवाया। सभी अंचल नगर आयुक्त के निर्देश के बाद बैनर-पोस्टर हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। दानापुर और खगौल नगर परिषद सहित सभी नगर निकायों ने पटना जिले के सभी क्षेत्रों में बैनर-पोस्टर हटवा दिया।

--------

गूंजे मतदान जागरुकता के नारे, निकली मोटर साइकिल रैली

जागरण संवाददाता, पटना : आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही अब प्रशासन के स्तर पर राजधानी में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का अभियान तेज कर दिया गया है। शुक्रवार को इसके लिए मोटर साइकिल रैली व जुलूस निकाला गया। रैली में 'वोट डालने जाना है-अपना फर्ज निभाना है', 'लोकतंत्र का है आधार-वोट न हो कोई बेकार' जैसे नारे लगाए गए।

जिलाधिकारी कुमार रवि ने गांधी मैदान से मोटर साइकिल रैली की शुरुआत करते हुए मतदाताओं से सहज, सुगम व सुरक्षित मतदान करने की अपील की। रैली में शामिल महिला मतदाताओं ने लोकतात्रिक प्रक्रिया में महिलाओं की अधिकाधिक भागीदारी की अपील की। मोटर साइकिल रैली का आयोजन स्वीप कोषाग के तत्वावधान में किया गया। रैली में शामिल युवा मतदाताओं में भारी उत्साह दिखा। हाथों में तख्ती लेकर नारे लगाते हुए उत्साहित युवाओं ने मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने का संदेश दिया। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से भी मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस गाधी मैदान से होते हुए विभिन्न मार्गो से गुजरा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रिची पाडेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार, स्वीप नोडल पदाधिकारी प्रियंबदा भारती समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी