बैंक खाता दिल्ली में, 70 हजार निकल गया पटना में

जागरण संवाददाता पटना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:53 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 07:53 AM (IST)
बैंक खाता दिल्ली में, 70 हजार निकल गया पटना में
बैंक खाता दिल्ली में, 70 हजार निकल गया पटना में

पटना । बुद्धाकॉलोनी थाना क्षेत्र के राजापुर पुल के पास जीएम टावर क्षेत्र में रहने वाले जय प्रकाश गौतम के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने करीब 69,996 रुपये निकाल लिए। रविवार की सुबह जब उन्हें पैसे की निकासी की जानकारी मिली तो उन्होंने बुद्धाकॉलोनी थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करा दी। जयप्रकाश ने बताया कि नई दिल्ली के कोटक महिन्द्रा बैंक में उनका खाता है। अभी वह अपने घर पटना आए हैं। 26 सितंबर को ही बैंक खाते से सुबह 10.49 बजे 25,000 रुपये की निकासी की गई। मेरे पास ओटीपी आया। मेरे द्वारा शेयर किए बिना पैसे निकाल गए। ठीक तीन मिनट बाद इसी खाते से 4,999 रुपये ट्रांसफर कर निकासी कर ली गई। तत्काल इसकी शिकायत कर खाता ब्लॉक करवाता तब तक खाते से 19,999 एवं 19,998 रुपये के सामान क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीद लिए गए। हर बार ओटीपी आता रहा पर बिना बताए खाते से निकासी होती रही। थानाध्यक्ष ने इस मामले की जांच करने की बात कही।

-------- मिथिला कॉलोनी से चोरी की कार बरामद

जागरण संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने सोमवार की देर शाम को मिथिला कॉलोनी में छापेमारी कर चोरी की एक कार बरामद की है। आरोपित पुलिस को झांसा देकर फरार हो गया। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन व चेसिस नंबर सब अलग-अलग नाम से रजिस्टर्ड है। थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही दो चोर को गिरफ्तार गया था। उसकी निशानदेही पर ही आज प्रेमलाल के घर में छापेमारी की गई। उसके घर से रेडी गो गाड़ी बरामद की गई है। इस गाड़ी का पूरा ब्योरा लिया जा रहा है। प्रेम लाल अंतरजिला वाहन चोर गिरोह से जुड़ा हुआ है। पाटलिपुत्र थाने से 21 सितंबर को गिरफ्तार वाहन चोर शशिकांत और परवेज आलम ने ही प्रेम लाल के बारे में बताया था। ये लोग चोरी की गाड़ी सस्ते दाम पर चोरों से खरीद लेते हैं और उसका फर्जी कागजात बनवा महंगे दाम पर बेच देते हैं। प्रेमलाल की तलाश में छापेमारी जारी है।

chat bot
आपका साथी