आज से ऑटो किराये में 25 से 30 फीसद की वृद्धि

पटना जंक्शन से बेलीरोड और बोरिग रोड के लिए चलने वाले ऑटो के किराये में 25 से 30 फीसद की बढ़ोतरी होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 01:39 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 01:39 AM (IST)
आज से ऑटो किराये में 25 से 30 फीसद की वृद्धि
आज से ऑटो किराये में 25 से 30 फीसद की वृद्धि

पटना । पटना जंक्शन से बेलीरोड और बोरिग रोड के लिए चलने वाले ऑटो के किराये में 25 से 30 फीसदी की वृद्धि हो गई। पटना महानगर टैंपू चालक संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष रमेश सिंह और प्रगतिशील ऑटोरिक्शा चालक यूनियन के महासचिव नथुनी साह ने किराये में वृद्धि की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल महंगा होने के कारण मजबूरी में किराये में वृद्धि करनी पड़ रही है। गुरुवार से किराया वृद्धि की सूचना आरटीए सचिव को दे दी गई है।

---------

2018 में भी यूनियन ने खुद

ही बढ़ा दिया था किराया

10 मार्च 2018 को भी यूनियन ने स्वयं किराये में वृद्धि किया था। परिवहन विभाग एवं जिला प्रशासन रोक नहीं लगा पाया था। सरकारी स्तर पर 2013 के बाद ऑटो किराये में वृद्धि नहीं की गई है। ऑटो यूनियनों ने खुद बैरिया बस टर्मिनल से विभिन्न रूटों पर भाड़ा पहले ही तय करके वसूली प्रारंभ कर दिया है।

------------

पटना जंक्शन से विभिन्न जगहों का किराया

जगह- पहले अब

बोरिग रोड चौराहा 12 15

पानी टंकी मोड़ 14 18

पाटलिपुत्र गोलंबर 15 20

पॉलीटेक्निक मोड़ 18 22

कुर्जीमोड़ 20 25

---------

जीपीओ से किराया

हड़ताली मोड़ 13 15

राजवंशी नगर 13 15

चिड़ियाघर 14 15

जेडी वीमेंस कॉलेज 15 18

राजाबाजार 17 20

आशियानामोड़ 17 20

जगदेव पथ 18 22

बोरिग रोड चौराहा 12 15

राजापुरपुल 14 18

---------

दीघा मोड़ से किराया

आशियाना 12 15

राजीव नगर 6 10

एजी कॉलोनी 7 10

रामनगरी 8 12

मजिस्ट्रेट कॉलोनी 9 12

-----------

आशियाना मोड़ से किराया

रामनगरी 6 10

एजी कॉलोनी 7 10

राजीव नगर 8 10

घुड़दौड़ रोड 9 10

---------

हाइकोर्ट से

बोरिगरोड चौराहा 10 10

पानी टंकी मोड़ 10 12

पाटलिपुत्र गोलंबर 12 15

पॉलिटेकनिक मोड़ 15 20

कुर्जीमोड़ 18 22

राजापुरपुल 10 14

हड़तालीमोड़ 7 10

सचिवालय 8 10

राजवंशी नगर 9 10

चिड़ियाघर 9 12

आशियानामोड़ 12 15

जगदेव पथ 14 18

---------

आयकर गोलंबर से

कुर्जी 15 22

बोरिग रोड चौराहा 10 12

राजापुरपुल 12 15

हड़ताली मोड़ 7 10

सचिवालय 8 10

जेडी वीमेंस कॉलेज 12 15

- आशियाना मोड़ 14 18

- जगदेवपथ 15 20

-----------------

कुर्जी से किराया

-अल्पना मार्केट 9 10

- यमुना अपार्टमेंट 12 15

- पानी टंकी 9 10

- पाटलिपुत्र गोलंबर 6 10

---------

जगदेव पथे से

- राजवंशी नगर 9 12

- हड़तालीमोड़ 10 12

- सचिवालय 10 15

- ललित भवन 9 12

chat bot
आपका साथी