बिहार में सवा करोड़ से अधिक लोग ले चुके कोरोनावायरस की वैक्‍सीन, 20 लाख लोगों ने ली दोनों खुराक

Bihar CoronaVirus Vaccination News प्रदेश को केंद्र सरकार से की ओर से 7.65 लाख टीके मुहैया कराए गए हैं। शुक्रवार को टीके की यह खेप देर शाम पटना पहुंची जहां से इसे टीका औषधि केंद्र भेज दिया गया। शनिवार से जिलों को वैक्सीन का आवंटन शुरू हो जाएगा।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:12 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:12 PM (IST)
बिहार में सवा करोड़ से अधिक लोग ले चुके कोरोनावायरस की वैक्‍सीन, 20 लाख लोगों ने ली दोनों खुराक
बिहार में कोरोना टीकाकरण की गति लगातार बढ़ रही है।

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar CoronaVirus Vaccination News: बिहार में शुक्रवार को 1.01 लाख से कुछ अधिक लोगों को कोविड का टीका दिया गया। 87,609 को पहली और करीब 14 हजार लोगों को दूसरी डोज दी गई। अन्य दिनों की भांति वैक्सीन की सर्वाधिक डोज 18-45 उम्र वालों को दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार को कुल 1,01,638 लोगों का टीकाकरण हुआ। 18-45 उम्र वाले 60,138 लोगों को पहली डोज दी र्ग। इस श्रेणी में दूसरे पायदान पर 45-59 उम्र वाले रहे। इस आयु समूह के 23,012 लोगों को आज पहला टीका लगा। इनके अलावा 60 से ज्यादा उम्र के 4,344 और 115 फ्रंटलाइन वर्कर को भी पहली डोज दी गई है।

14,029 लोगों ने मियाद पूरी होने के बाद दूसरी डोज ली। इस कड़ी में 18-45 उम्र वाले 8,223, जबकि 45-59 उम्र के 3,946 लोग रहे। 60 से अधिक उम्र के 1,481 लोगों ने दूसरी डोज ली। इनके अलावा 379 फं्रटलाइन वर्कर ने भी दूसरी डोज ली है।

बता दें कि कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में राज्य में 16 जनवरी से टीकाकरण का काम शुरू हुआ। 154 दिनों के अभियान में शुक्रवार तक 1,32,72,640 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1,11,01,645 लोगों को अब तक पहली और 21,70,995 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं।

बिहार को मिले 7.65 लाख टीके, 21 से सभी को मुफ्त टीका मिलेगा

प्रदेश को केंद्र सरकार से की ओर से 7.65 लाख टीके मुहैया कराए गए हैं। शुक्रवार को टीके की यह खेप देर शाम पटना पहुंची, जहां से इसे टीका औषधि केंद्र भेज दिया गया। शनिवार से जिलों को वैक्सीन का आवंटन शुरू हो जाएगा। बता दें कि जून के लिए 24 लाख टीके का कोटा केंद्र ने निर्धारित किया था। 7.65 लाख टीके नहीं मिले थे। शुक्रवार को वे भी मिल गए। केंद्र सरकार की घोषणा के अनुरूप 21 जून से सभी को मुफ्त टीके मिलने प्रारंभ हो जाएंगे। अभी 18 प्लस वालों के लिए टीके की खरीद राज्य सरकार अपने संसाधन से कर रही थी।

chat bot
आपका साथी