एनओयू में स्नातक प्रथम वर्ष की द्वितीय परीक्षा के लिए 25 तक आवेदन

नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) में बीए बीएससी बीकॉम बीसीए प्रथम वर्ष की द्वितीय परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 08:51 PM (IST)
एनओयू में स्नातक प्रथम वर्ष की द्वितीय परीक्षा के लिए 25 तक आवेदन
एनओयू में स्नातक प्रथम वर्ष की द्वितीय परीक्षा के लिए 25 तक आवेदन

पटना । नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए प्रथम वर्ष की द्वितीय परीक्षा-2019 में शामिल होने के लिए आवेदन 25 जनवरी तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा 29 जनवरी से प्रारंभ होगी। कुलसचिव (परीक्षा) के अनुसार द्वितीय परीक्षा में वैसे विद्यार्थी शामिल होंगे जो तीन या उससे कम पेपर में अनुत्तीर्ण हुए हैं। जिस पेपर में अनुत्तीर्ण हुए हैं, उसी पेपर की परीक्षा में शामिल होंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट (www. ठ्ठड्डद्यड्डठ्ठस्त्रड्डश्रश्चद्गठ्ठह्वठ्ठद्ब1द्गह्मह्यद्बह्ल4.ष्श्रद्व) पर लिंक उपलब्ध है। जबकि ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म मुख्यालय में स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा शुल्क 1000 रुपये बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करना होगा। प्रवेशपत्र व अन्य कागजात तत्काल उपलब्ध करा दिए जाएंगे। वहीं, ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थी 27 जनवरी तक अपना एडमिट कार्ड मुख्यालय से तथा सत्रीय कार्य उत्तर पुस्तिका पुस्तक वितरण केंद्र, बिहार विद्यापीठ से प्राप्त करेंगे। सत्रीय कार्य प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से परीक्षार्थी डाउनलोड करेंगे। परीक्षा शिड्यूल 27 जनवरी को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

--------

: तीन तक बगैर विलंब शुल्क पार्ट थ्री में होगा नामांकन :

नालंदा खुला विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय वर्ष की सेकेंड परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसमें उत्तीर्ण छात्र मुख्यालय में उपस्थित होकर अंकपत्र प्राप्त कर सकते हैं। कुलसचिव परीक्षा के अनुसार सेकेंड परीक्षा में उत्तीर्ण बगैर विलंब शुल्क तीन फरवरी तक तृतीय वर्ष में नामांकन प्राप्त कर सकते हैं। चार फरवरी से सात मार्च तक विलंब शुल्क देने पर ही नामांकन होगा। 2019 में पार्ट टू की वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी अगर किसी कारण नामांकन नहीं ले सके हैं तो उनका नामांकन विलंब शुल्क के साथ स्वीकार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी