बिहार में 52 विषयों के सहायक प्राध्यापक के लिए आज शाम तक होगा आवेदन, अब नहीं बढ़ेगी अंतिम तिथि

बीएसयूएससी की ओर से सहायक प्राध्यापक नियुक्ति के लिए चल रहा ऑनलाइन आवेदन बुधवार तक होगा। आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन 21 सितंबर से लिए जा रहे हैं। पहली बार दो नवंबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि थी।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:31 AM (IST)
बिहार में 52 विषयों के सहायक प्राध्यापक के लिए आज शाम तक होगा आवेदन, अब नहीं बढ़ेगी अंतिम तिथि
राज्य में 52 विषयों के सहायक प्राध्यापक के लिए कल शाम तक आवेदन लिया जाएगा।

पटना, जेएनएन। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (बीएसयूएससी) की ओर से सहायक प्राध्यापक नियुक्ति के लिए चल रहा ऑनलाइन आवेदन बुधवार तक होगा। आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन 21 सितंबर से लिए जा रहे हैं। पहली बार दो नवंबर तक आवेदन करने की अंतिम तिथि थी। इसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव व दुर्गा पूजा को देखते हुए अभ्यर्थियों ने आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की थी। जिसपर आयोग ने एक बार तिथि बढ़ाते हुए दो दिसंबर तक कर दी थी। फिर से अभ्यर्थियों की आवेदन बढ़ाने की मांग के बाद आयोग ने तिथि नहीं बढ़ाने की बात स्पष्ट कर दी है। आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजवर्धन आजाद ने बताया कि आयोग अब नियुक्ति प्रक्रिया के लि तेजी लाने में जुटा है। अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए काफी समय दिया गया है। नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के लिए अब साक्षात्कार को लेकर प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।

राज्य के विवि में 52 विषयों की नियुक्ति 

राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में सेवा के लिए 52 विषयों में नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत राज्य के 13 विश्वविद्यालयों में कुल 4638 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया होगी। आवेदन के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 300 रुपये फीस जमा करनी होगी। वहीं आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 75 रुपये जमा कराने होंगे। आयोग ने कहा कि आवेदकों को सभी प्रमाण पत्र आवेदन की अंतिम तारीख से पहले की होनी चाहिए। चल रही नियुक्ति प्रक्रिया

मनोविज्ञान 424, वनस्पति विज्ञान 333, रसायनशास्त्र 332, भौतिकी 300, हिन्दी : 292, इतिहास 316, अंग्रेजी 253, गणित 261, जीव विज्ञान 285, अर्थशास्त्र 268, राजनीतिक विज्ञान 280, उर्दू 100, कॉर्मस : 112, भूगोल 142, पर्यावरण विज्ञान 104, समाजशास्त्र 108, संस्कृत 76, प्राचीन इतिहास 55, व्याकरण 36, लोक प्रशासन 12, पाली 10, इलेक्ट्रॉनिक्स 12, ज्योतिष 17, नेपाली चार, रसियन चार, प्राकृति 10, ग्रामीण अध्ययन एक, जैव रसायन पांच, पत्रकारिता दो, भोजपुरी में दो, शिक्षा दस, सांख्यिकी 17, गांधियन थॉट दो, जियोलॉजी पांच, अंगिका में चार, लॉ में 15, एंथ्रोपोलॉजी में पांच, संगीत 23, ग्रामीण अर्थशास्त्र आठ, अंबेडकर थॉट चार, दर्शन नौ, पुराण में तीन, धर्मशास्त्र में नौ, कर्मकांड में पांच, साहित्य में 31, बांग्ला में 28 आदि अन्य विषयों में 4638 पदों पर नियुक्ति होगी।

chat bot
आपका साथी