BPSC 67th CCE (Prelims) 2021: बीपीएससी 67वीं की परीक्षा के लिए बढ़ाई गई आवेदन की तिथि, इतनी सीटें भी बढ़ीं

BPSC 67th CCE (Prelims) 2021 बिहार लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की मांग पर 67वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 19 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही सीटों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

By Rahul KumarEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 07:41 PM (IST) Updated:Fri, 05 Nov 2021 08:44 AM (IST)
BPSC 67th CCE (Prelims) 2021: बीपीएससी 67वीं की परीक्षा के लिए बढ़ाई गई आवेदन की तिथि, इतनी सीटें भी बढ़ीं
बीपीएससी 67वीं की परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी। सांकेतिक तस्वीर

पटना, जागरण संवाददाता।  बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। पांच नवंबर को 67वीं बीपीएससी  की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन करने की तिथि खत्म हो रही थी। काफी संख्या में अभ्यर्थियों की तिथि बढ़ाने की मांग के बाद बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से 19 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आयोग की ओर से पहले 723 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।

अब बिहार निबंधन सेवा के मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से अवर निबंधक-संयुक्त अवर निबंधक के तीन पद बढ़ा दिए गए हैं। पदों के बढ़ने के बाद अब  726 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदन में सुधार के लिए 10 दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया है। अभ्यर्थी 29 नवंबर तक आवेदन में आनलाइन सुधार कर सकेंगे। 67वीं बीपीएससी में सबसे अधिक पद  ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 133, ईओ के 110 पद, बिहार प्रशासनिक सेवा के वरीय उपसमाहर्ता एवं एसडीएम के 88 पद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 52, सीओ के 36, डीएसपी के 20 पद शामिल हैं। -आवेदन में सुधार के लिए 10 दिनों का अतिरिक्त समय मिलेगा - अब 726 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी

23 जनवरी को हो सकती है परीक्षा

जानकारी के मुताबिक 67वीं बीपीएससी परीक्षा सूबे के 35 जिलों में संभावित है। 67वीं बीपीएससी की परीक्षा 23 जनवरी को संभावित है। परीक्षा को लेकर आयोग की ओर से जिलों के डीएम को सेंटर चिन्हित करने को कहा गया है। इस परीक्षा में देशभर से पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। गौरतलब है कि पहले यह यह परीक्षा 15 दिसंबर को निर्धारित थी।लेकिन बिहार में हो रहे पंचायत चुनाव को देखते हुए एग्जाम के डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। बिहार पंचायत चुनाव का अंतिम चरण का चुनाव 12 दिसंबर को होगा। इस हाल में परीक्षा के आयोजन की तैयारियो में समस्या हो रही थी। इस वजह से आयोग ने एग्जाम के डेट को बढ़ा दिया था।

chat bot
आपका साथी