पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर फूटा आक्रोश, वैशाली के बेलसर ओपी पर लोगों ने किया हंगामा

एससी-एसटी केस में आरोपित को पुलिस ने लिया था हिरासत में। हिरासत में लेते वक्त था गंभीर रूप से जख्मी इलाज के दौरान मौत। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:43 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:43 AM (IST)
पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर फूटा आक्रोश, वैशाली के बेलसर ओपी पर लोगों ने किया हंगामा
युवक की मौत पर विलाप करते स्‍वजन। जागरण

पटेढ़ी बेलसर (वैशाली), संवाद सूत्र। बेलसर ओपी क्षेत्र के बेलसर बाजार में एससी-एसटी केस के एक आरोपित की इलाज के दौरान मौत हो गई। बेलसर ओपी की पुलिस ने बुधवार को उसे हिरासत लिया था। पुलिस के अनुसार, हिरासत में लेने के पहले उसके साथ दो लोगों ने मारपीट की थी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी था। इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया था। वहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद ग्रामीण उग्र हो गए तथा ओपी पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। 

गिरफ्तारी से पूर्व मारपीट मामले में दो गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार मृत सागर सहनी मिश्रौलिया जगदीश गांव निवासी रतन सहनी का पुत्र था। पुलिस ने उसकी मौत के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी ओर से मृत युवक पर एक माह पूर्व थाने में प्राथमिकी कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी कर चुकी थी। गिरफ्तार किए गए बबलू चौधरी तथा रौशन कुमार पर युवक को पुलिस हिरासत में लेने से पूर्व बेलसर बाजार में मारपीट करने का आरोप है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। लोग मारपीट के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

पुलिस को देख भागने लगा था सागर सहनी 

मृत सागर सहनी अपने साले राकेश सहनी के साथ सामान खरीदने बेलसर बाजार गया था। वहीं उसका झगड़ा हो गया। पुलिस गाड़ी पहुंची तो कांड का आरोपित होने के कारण जीजा-साले भागने लगे। पुलिस ने सागर सहनी को जख्मी हालत में पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया तथा साले को छोड़ दिया। ओपी अध्यक्ष अशोक राम ने बताया कि पूर्व से आपसी विवाद में मारपीट के कारण उसकी मौत हुई है। उसपर एससी-एसटी एक्ट का केस दर्ज था। 

chat bot
आपका साथी