26 से 29 सितंबर तक रहेगी बैंकों में हड़ताल, उससे पहले निपटा लें बैंक के जरुरी काम

बैंक का काम 26 से 29 सितंबर तक निपटा लें। बैंकों में दो दिनों की हड़ताल रहेगी और अगले दो दिनों की छुट्टी रहेगी। यानि चार दिन बैंक बंद रहेंगे।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 04:38 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 08:17 PM (IST)
26 से 29 सितंबर तक रहेगी बैंकों में हड़ताल, उससे पहले निपटा लें बैंक के जरुरी काम
26 से 29 सितंबर तक रहेगी बैंकों में हड़ताल, उससे पहले निपटा लें बैंक के जरुरी काम

पटना, जेएनएन। बैंकों में विलय के विरोध में ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉयज यूनियन ने 25 और 26 सितंबर को बैंकों में हड़ताल की घोषणा की है। यूनियन का कहना है कि सरकार ने अगर एकीकरण को नहीं रोका तो नवंबर से बैंकों में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। इसके अलावे 28 सितंबर को इस महीने का आखिरी शनिवार है और  29 को रविवार है। इसीलिए आपके पास बैंक का कोई जरूरी काम हो तो इससे पहले ही निपटा लें। 

दो दिनों की बैंककर्मियों की हड़ताल और उसके अगले दो दिनों की छुट्टी से ग्राहकों को परेशानी भी उठानी पड़ सकती है। एेसे में एटीएम में कैश की भी दिक्कत हो सकती है। 

बता दें कि इससे पहले भी बैंककर्मी हड़ताल पर जा चुके हैं, मगर उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है। उसके बाद उन्होंने फिर से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।

सरकार ने 10 राष्ट्रीयकृत बैंकों को मिलाकर चार बैंक बनाने की घोषणा की है। इसके अंतर्गत सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में किया जाएगा। इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में किया जाएगा। तो वहीं, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में मिलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी