बिहार: राजकीय फार्मेसी संस्थान के छात्रों के लिए खुशखबरी, कॉलेज को AICTE से मिली मान्यता

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली ने फार्म बी और फार्म डी में आगामी सत्र 2019-20 के लिए 60 सीटों पर नामांकन लेने की मंजूरी दे दी है।

By Edited By: Publish:Sat, 25 May 2019 01:25 AM (IST) Updated:Sat, 25 May 2019 07:08 PM (IST)
बिहार: राजकीय फार्मेसी संस्थान के छात्रों के लिए खुशखबरी, कॉलेज को AICTE से मिली मान्यता
बिहार: राजकीय फार्मेसी संस्थान के छात्रों के लिए खुशखबरी, कॉलेज को AICTE से मिली मान्यता
पटना, जेएनएन। अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान में पढ़ने तथा नामांकन लेने की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली ने फार्म बी और फार्म डी में आगामी सत्र 2019-20 के लिए 60 सीटों पर नामांकन लेने की मंजूरी दे दी है। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया से इस संस्थान को आगामी सत्र के लिए पहले ही मान्यता मिल चुकी है।

ये जानकारी फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार ने कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दी। फार्मेसी कॉलेज में सत्र 2017-19 के विद्यार्थियों द्वारा नये बैच 2018-20 के छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य ने किया। उन्होंने कहा कि देश में तकरीबन 13 लाख प्रशिक्षित फार्मासिस्ट हैं। औषधि निर्माण, इसके वितरण तथा भंडारण में फार्मासिस्टों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।

चिकित्सा के क्षेत्र में फार्मासिस्टों की मांग बढ़ने वाली है। इस क्षेत्र में रोजगार पाने की असीम संभावनाएं हैं। बी फार्म के लिए नये भवन में अत्याधुनिक प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास, ई लाइब्रेरी विकसित की जा रही है। फार्मासिस्ट संघ के अर¨वद कुमार चौधरी एवं रजत राज ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी